बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन को लेकर अटकलें थीं कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि डॉक्टरों ने सुनैना को 24 घंटे की निगरानी में रखा है. पिछले कुछ दिनों में सुनैना की मनोवैज्ञानिक स्थिति और बाइपोलर डिसऑर्डर की वजह से उनकी सेहत काफी बिगड़ी है. लेकिन सुनैना ने अपनी हेल्थ को लेकर चल रही ऐसी खबरों को गलत बताया है.
स्पॉटबॉय से बातचीत में सुनैना ने अपनी हेल्थ से जुड़ी खबरों को बेबुनियाद बताया. सुनैना ने कहा- ''मैं बिल्कुल ठीक हूं. ये क्या खबरें चल रही हैं? मैं किसकी निगरानी में हूं? मैं बीती रात दोस्तों के साथ चेम्बूर के गोल्फ क्लब में पार्टी कर रही थी. किसी ने मेरे बारे में गलत खबर फैलाई है.''
सुनैना ने बताया कि वे पूरी तरह ठीक हैं. सुनैना रोशन अपनी बीमारियों की वजह से कई बार चर्चा में रही हैं. उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बीमारी पर भी बातें की हैं. एक इंटरव्यू में सुनैना ने कहा था कि जिस वक्त वे जानलेवा बीमारियों से जूझ रही थीं तब उनके भाई ऋतिक रोशन ने उन्हें सही रास्ता दिखाया था.
मालूम हो कि सुनैना का वजन पहले काफी बढ़ा हुई था. उनका वजन 140 किलो था. मोटापे की वजह से उन्हें तरह तरह की बीमारियां हो गई थीं. जैसे डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया. ऐसी हालत में घरवालों ने सुनैना को हौसला और सपोर्ट दिया. बाद में सुनैना ने सर्जरी कराई. जिसके बाद सुनैना का वजन 140 किलो से 70 किलो हो गया था.
aajtak.in