अमिताभ का दामाद बना नया 'बाहुबली', रितिक ने लॉन्च किया फिल्म का ट्रेलर

अमिताभ बच्चन के दामाद कुणाल कपूर की नई मलयालम फिल्म 'वीरम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानें, इस ट्रेलर की क्या है खास बात...

Advertisement
कुणाल कपूर कुणाल कपूर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

कुछ दिन पहले कुणाल कपूर की नई मलयालम फिल्म का लुक ट्विटर पर शेयर और ट्रेंड हुआ था. आज कुणाल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी खास बात ये हैं कि इसे बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने लॉन्च किया है.

अमिताभ बच्चन के दामाद का इतना बदला लुक, पहचान नहीं पाएंगे आप

कुणाल कपूर ने भी फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement

'बाहुबली' की सफलता ने लड़ाई वाली पीरियड फिल्मों के लिए नए रास्ते खोले हैं और कई एक्टर्स अब ऐसी फिल्में कर रहे हैं.

पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2', ऐसे हो रही हैं तैयारियां

इस फिल्म में कुणाल एक योद्धा की भूमिका में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है.

इस फिल्म में कुणाल कपूर का बदला रूप ज्ल्द ही पहचान में नहीं आ रहा है. 'रंग दे बसंती' और 'लव शव ते चिकन खुराना' जैसी फिल्मों में नजर आए कुणाल मेगास्टार बिग बी के दामाद हैं. कुणाल कपूर की शादी अमिताभ बच्चन की भतीजी (भाई अजिताभ की बेटी) नैना से हुई है.

कुणाल कपूर और नैना बच्चन की रिसेप्शन पार्टी में कई सितारे हुए शामिल

जहां तक इस फिल्म की बात है तो 'वीरम' हिंदी, इंग्लिश और मलयालम में बन रही है. इसके डायरेक्टर हैं जयराज जो अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले भी 'वीरम' को लेकर कुणाल ट्वीट करते रहे हैं-

'वीरम' में कुणाल कपूर चंदू के किरदार में हैं और इस भूमिका के लिए उन्होंने युद्ध की कई तकनीक सीखी हैं. और जो ट्वीट उन्होंने किए हैं उससे जाहिर हो रहा है कि कुणाल की 'वीरम' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement