पाइरेट्स ऑफ दि कैरेबियन और फियर एंड लोदिंग इन लास वेगस जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके हॉलीवुड के टॉप एक्टर जॉनी डेप ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है और महज 20 घंटों में ही उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके थे. उन्होंने अपने अकाउंट बनाने के सिर्फ तीन घंटों में ही 6 लाख फॉलोअर्स हो चुके थे.
उन्होंने अपने पहले पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'मैं आप लोगों के लिए कुछ रिकॉर्ड कर रहा हूं. मुझे थोड़ा समय दीजिए.' इसके बाद दूसरे पोस्ट में वे एक वीडियो में नजर आए और इस 8 मिनट और 16 सेकेंड्स के वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को प्रोत्साहित किया और बताया कि कैसे पूरी दुनिया एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ संघर्ष कर रही है.
जेनिफर एनिस्टन ने भी अपने इंस्टाग्राम डेब्यू से बटोरी थी चर्चा
जॉनी ने ये भी कहा कि वे पिछले कुछ समय से रॉक म्यूजिशियन जेफ बेक के साथ एक एल्बम को रिकॉर्ड कर रहे हैं और दोनों ने महान म्यूजिशियन जॉन लेनन के सॉन्ग आइसोलेशन का कवर भी रिकॉर्ड किया है जो मौजूदा दौर की परिस्थितियों को लेकर बात करता है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन का इंस्टाग्राम डेब्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया था. जेनिफर ने इस पोस्ट के साथ ही महज 5 घंटे और 16 मिनटों में इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए थे और गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.
इससे पहले ये रिकॉर्ड ससेक्स के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल के नाम था जिन्होंने 5 घंटे और 45 मिनट में 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए थे. सबसे कम समय में इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाली जेनिफर का अकाउंट कुछ समय के लिए क्रैश भी हो गया था क्योंकि उनके पेज पर काफी अधिक ट्रैफिक आ रहा था.
aajtak.in