हॉलीवुड स्टार का इंस्टा डेब्यू, महज 20 घंटों में जुड़े इतने फॉलोअर्स

जॉनी डेप ने 8 मिनट और 16 सेकेंड्स के वीडियो में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को प्रोत्साहित किया और बताया कि कैसे पूरी दुनिया एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ संघर्ष कर रही है.

Advertisement
जॉनी डेप सोर्स इंस्टाग्राम जॉनी डेप सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

पाइरेट्स ऑफ दि कैरेबियन और फियर एंड लोदिंग इन लास वेगस जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुके हॉलीवुड के टॉप एक्टर जॉनी डेप ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है और महज 20 घंटों में ही उनके 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके थे. उन्होंने अपने अकाउंट बनाने के सिर्फ तीन घंटों में ही 6 लाख फॉलोअर्स हो चुके थे.

Advertisement

उन्होंने अपने पहले पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'मैं आप लोगों के लिए कुछ रिकॉर्ड कर रहा हूं. मुझे थोड़ा समय दीजिए.' इसके बाद दूसरे पोस्ट में वे एक वीडियो में नजर आए और इस 8 मिनट और 16 सेकेंड्स के वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लोगों को प्रोत्साहित किया और बताया कि कैसे पूरी दुनिया एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ संघर्ष कर रही है.

जेनिफर एनिस्टन ने भी अपने इंस्टाग्राम डेब्यू से बटोरी थी चर्चा

जॉनी ने ये भी कहा कि वे पिछले कुछ समय से रॉक म्यूजिशियन जेफ बेक के साथ एक एल्बम को रिकॉर्ड कर रहे हैं और दोनों ने महान म्यूजिशियन जॉन लेनन के सॉन्ग आइसोलेशन का कवर भी रिकॉर्ड किया है जो मौजूदा दौर की परिस्थितियों को लेकर बात करता है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन का इंस्टाग्राम डेब्यू सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया था. जेनिफर ने इस पोस्ट के साथ ही महज 5 घंटे और 16 मिनटों में इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए थे और गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.

Advertisement

इससे पहले ये रिकॉर्ड ससेक्स के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल के नाम था जिन्होंने 5 घंटे और 45 मिनट में 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए थे. सबसे कम समय में इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल करने वाली जेनिफर का अकाउंट कुछ समय के लिए क्रैश भी हो गया था क्योंकि उनके पेज पर काफी अधिक ट्रैफिक आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement