जेनिफर एनिस्टन ने सोशल मीडिया से तोड़ा नाता, बताई क्या है वजह

हॉलीवुड की एक शीर्ष स्टार जेनिफर एनिस्टन ने नए दौर के सेलिब्रिटी स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए सोशल मीडिया को ना कह दिया है. साईबर स्पेस से दूर रहने की उनकी वजह साफ है.

Advertisement
जेनिफर एनिस्टन जेनिफर एनिस्टन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

हॉलीवुड की एक शीर्ष स्टार जेनिफर एनिस्टन ने नए दौर के सेलिब्रिटी स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए सोशल मीडिया को ना कह दिया है. साईबर स्पेस से दूर रहने की उनकी वजह साफ है. अभिनेत्री ने 'इनस्टाईल' मैग्जीन से इस मुद्दे पर कहा, "मुझे पता है कि मैं कब किस चीज के साथ सहज हूं और कब नहीं हूं."

एनिस्टन को लगता है कि सोशल मीडिया पर निरंतर पसंद किए जाने के दबाव से खास कर 'युवाओं के अंदर अपनी पहचान बनाने' के दबाव से उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

जेनिफर एनिस्टन के बयान का हवाला देते हुए ईऑनलाइन डॉट कॉम ने बताया, "वे (युवा वयस्क) किसी और के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं, जिसे फिल्टर भी किया जा सकता है और बदला भी जा सकता है और फिर 'वह मुझे लाइक करेंगे', 'मुझे लाइक नहीं करेंगे' या 'क्या मुझे लाइक मिल सकता है'? ये सारी चीजें सिर्फ तुलना और उससे होने वाली निराशा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement