हिंदी मीडियम 2 में करीना कपूर, निभाएंगी पुलिस ऑफिसर का किरदार!

करीना कपूर खान हिंदी मीडियम के सीक्वल में इरफान खान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में वे बेहद यूनिक रोल प्ले करती नजर आएंगी जो उन्होंने अपने 20 साल के करियर में नहीं किया.

Advertisement
करीना कपूर खान हिंदी मीडियम 2 में नजर आएंगी करीना कपूर खान हिंदी मीडियम 2 में नजर आएंगी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

करीना कपूर खान का बॉलीवुड सफर काफी शानदार रहा है. पिछले 2 दशकों से वे अलग-अलग किस्म के रोल कर चुकी हैं. करीना उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो किसी तनाव में काम नहीं करतीं और अपनी शर्तों पर फिल्में करती हैं. करीना, 2017 में एजुकेशन पर बनी सटायर फिल्म हिंदी मीडियम 2 में इरफान खान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में वे ऐसा किरदार प्ले करने जा रही हैं जो उन्होंने अपने 19 साल के करियर में कभी नहीं प्ले किया.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदी मीडियम 2 में करीना, पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी. वे इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. करीना पिछले कुछ समय से वे अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही हैं. साल 2018 में वीरे दि वेडिंग में फेमिनिस्ट के रोल में दिखीं थीं.

हिंदी मीडियम 2 एक और वजह से अहम है क्योंकि इस फिल्म में इरफान खान बिमारी से उबरने के बाद कमबैक कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी. मगर करीना, मई एंड में फिल्म के लंदन शेड्यूल की शूटिंग का हिस्सा होंगी.

फिल्म के टायटल को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम इंग्लिश मीडियम रखा गया है. फिल्म की कहानी इरफान खान की बेटी पर आधारित है जो पढ़ने के लिए इंग्लैंड जाती है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे. जबकी इसका निर्देशन होमी अदाजानिया करेंगे.

Advertisement

इरफान खान की बात करें तो वे हाल ही में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बिमारी से उबरे हैं और यूएस से इलाज करा कर वापस भारत लौटे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है और ये फिल्म अपने पहले पार्ट जैसा जादू बिखेर पाती है या नहीं. 2017 में रिलीज हुई फिल्म को काफी सराहा गया था. इरफान खान की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement