टीवी पर अपने डेब्यू शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को आज भी हिना खान याद करती हैं. स्टार प्लस पर उनका ये पहला टीवी सीरियल था. शो के साथ अब हिना खान नहीं हैं लेकिन वे पुराने दिनों को और उस वक्त के अपने को-स्टार्स को याद करती रहती हैं. 8 अप्रैल को उनके को-स्टार और ऑनस्क्रीन बेटे रोहन मेहरा का बर्थडे था तो हिना ने विश किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस यंग एक्टर के साथ अपनी पुरानी फोटोज शेयर कीं और विश किया. उन्होंने लिखा- हैप्पी वाला बर्थडे. हिना हर साल रोहन मेहरा को बर्थडे विश करती हैं. हिना ने रोहन के साथ कई फोटोज का कोलॉज भी पोस्ट किया था.
सालों बाद भी शो को याद करती हैं हिना
हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था और काफी हिट हुई थीं. हिना ने शो में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया था. अक्षरा सिंघानिया के रोल में हिना को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. करीब 8 साल तक हिना ने अक्षरा का रोल किया और खूब दिल जीता था. करन मेहरा जो शो में नैतिक के नाम से थे उनके साथ हिना की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. दोनों की जोड़ी इतनी हिट रही थी कि टीवी स्क्रीन के वे चर्चित कपल बन गए थे.
शो में हिना के बाकी को-स्टार्स के साथ भी अच्छे संबंध थे. ब्रेक टाइम में वे अक्सर अपने को-स्टार के साथ मस्ती करते हुए देखी जाती थीं. हिना ने 2016 में शो को उस वक्त छोड़ा था जब लीप के बाद शो में फ्रेश चेहरे के साथ नया स्टार्ट आया था. लेकिन इसके बाद भी शो के को-स्टार्स के साथ उनका रिश्ता आज भी है. रोहन मेहरा ने शो में नक्ष सिंघानिया का किरदार निभाया था जो कि हिना के बेटे थे.
केआरके ने लुटाया देवोलीना भट्टाचार्जी पर प्यार, फैंस बोले- बेस्ट जोड़ी, शादी कर लो
Bhojpuri Chaita Song: धरावेला थरेसर के बाद समर सिंह का ये गाना वायरल, देखें वीडियो
इन दिनों हिना खान क्या कर रही हैं
हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद कई सारे शो, फिल्म की. हाल में ही उनकी फिल्म आई थी हैक्ड, जिसको दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा हिना ने दो शो में हिस्सा भी लिया था. खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 में वे नजर आई थीं. दोनों शो में वे जीत भले ही नहीं सकीं लेकिन खूब चर्चा में रहीं. टीवी पर आखिरी बार कसौटी जिंदगी की में देखी गई थीं. तमाम पॉजिटिव रोल्स के बाद कसौटी में हिना ने कोमोलिका का निगेटिव कैरेक्टर प्ले किया था जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि, उन्होंने जल्द ही शो को अलविदा कह दिया था.
aajtak.in