सिंगर हिमेश रेशमिया ने शनिवार को माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. यहां माइंडरॉक्स में हिमेश ने अपनी अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का सॉन्ग तेरी-मेरी कहानी गाया. हिमेश ने अपने गानों से माइंडरॉक्स में समां बांध दिया. साथ ही हिमेश ने अपनी जिंदगी के एक्सपीरियंस के बारे में बताया. माइंडरॉक्स में हिमेश ने 16 साल की उम्र में सलमान खान को साइन करने का किस्सा भी शेयर किया.
इस पर हिमेश ने कहा- 'हां 16 नहीं उस वक्त मैं शायद 13-14 साल का थ. तब मेरे पापा ने उन्हें साइन किया था. लेकिन वो फिल्म नहीं बन पाई. फिल्म का नाम था युवा. उन्होंने वो गाने सुने थे जो मैंने उस वक्त कंपोज किए थे. वो गाने उन्हें बहुत पसंद थे. तो उन्होंने मुझे वादा किया था कि वो मुझे साइन करेंगे और वो वादे के पक्के हैं.'
'मैं सीरियल प्रोडेक्शन में चला गया. और सौभाग्य से मेरा सीरियल प्रोडेक्शन बहुत बड़ा हो गया. मैं बहुत बिजी था. सीरियल्स से पैसे कमा रहा था. उसके गाने मैंने टाइटल सॉन्ग्स किए थे. जो आगे हमराज में भी इस्तेमाल हुए. तो कहीं ना कहीं वो मेहनत भी बर्बाद नहीं हुई. और इसी बीच एक दिन सलमान मेरे पास आए.'
कैसे तैयार हुई प्यार किया तो डरना क्या की ट्यून?
हिमेश ने कहा- 'सलमान ने आकर मुझे कहा कि वो प्यार किया तो डरना क्या में कुछ ट्यून्स इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इसके लिए चैलेंज ये था कि नौशाद साहब का प्यार किया तो डरना क्या बहुत बड़ा हिट था. उस ट्यून पर टाइटल सॉन्ग बनाना बहुत ही मुश्किल था. लोगों के माइंड से पुराना निकाल कर नया डालना बहुत मुश्किल था. तो उस वक्त हमारे पास एक ट्यून थी ओढ़नी चुनरिया तो इसी पर ये फ्रेज बना. ये सब मेरे पापा की वजह से संभव हो सका. उन्होंने मुझे सब कुछ सिखाया था. इसी से मुझे ये सब मिला.'
हिमेश ने माइंडरॉक्स के What it takes to be a successful Musician सेशन में शिरकत की. मीनाक्षी कंडवाल ने इस सेशन को मॉडरेट किया.
aajtak.in