बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही नेक दिल इंसान भी. यही वजह है कि अपनी गलती मानने में किंग खान जरा भी नहीं हिचकिचाते.
दरअसल, हाल ही में फिल्म 'दिल से' के 18 साल पूरे होने की खुशी में शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया. इस फिल्म में शाहरुख के साथ मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा ने भी काम किया था लेकिन इस वीडियो क्लिप से किंग खान की प्यारी दोस्त प्रीति का नाम गायब था.
फिर क्या, शाहरुख को जैसे ही अपनी इस भूल का एहसास हुआ उन्होंने बिना वक्त जाया किए न सिर्फ अपनी गलती मानी बल्कि प्रीति से मांफी मांगते हुए दोबारा एडिटेड वीडियो पोस्ट किया जिसमें प्रीति का नाम भी शामिल किया.
इससे साफ जाहिर होता है कि शाहरुख कितने विनम्र इंसान हैं जो कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते. यही वजह है कि उन्होंने अपनी दोस्त और को-स्टार प्रीति का ख्याल करते हुए तुरंत अपनी भूल के लिए उनसे माफी मांग ली.
बता दें कि प्रीति जिंटा ने मणि रत्नम की फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
स्वाति गुप्ता