Helicopter Eela के नए गाने में दिखी एक मां की इमोशनल जर्नी

काजोल की ये फिल्म एक गुजराती प्ले पर आधारित है. फिल्म में रिद्धि सेन, टोटा रॉय चौधरी और नेहा धूपिया भी नजर आएंगी.

Advertisement
हेलिकॉप्टर ईला का एक सीन हेलिकॉप्टर ईला का एक सीन

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

काजोल की प्रतीक्षित फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का नया गाना "डूबा डूबा" रिलीज हो गया है. सारेगामा ने यूट्यूब पर गाने को जारी किया है. काजोल इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएंगी. नए गाने में काजोल के किरदार के अलग अलग भावुक रंग देखे जा सकते हैं. प्रेमिका, पत्नी और मां के रूप में काजोल के किरदार की जर्नी को बखूबी दिखाया गया है.

Advertisement

हेलिकॉप्टर ईला का नया गाना करीब 2 मिनट से ज्यादा लंबा है. इसे अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया है. स्वानंद किरकिरे के गीत को लिखा है जिसे संगीत से संवारा है अमित त्रिवेदी ने. यहां सुनिए गाना...

क्या है फिल्म की कहानी ?

काजोल की इस फिल्म का ट्रेलर उनके 44वें बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी मां-बेटे के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म की मूल कहानी गुजराती नाटक "बेटा कागडू" पर आधारित है. काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो बेटे के लिए अपने सारे  सपनों का बलिदान कर देती हैं. फिल्म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है.

फिल्म में काजोल के अलावा रिद्धि सेन, टोटा रॉय चौधरी और नेहा धूपिया ने अभिनय किया है. फिल्म के निर्माताओं में अजय देवगन भी शामिल हैं. ये फिल्म अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement