PM मोदी, अमित शाह के लिए हार्ड कौर ने इस्तेमाल की भद्दी भाषा, ट्विटर ने सस्पेंड किया अकाउंट

जानी मानी रैपर हार्ड कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए भद्दी भाषा का प्रयोग किया है. हार्ड कौर के इस वीडियो के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
हार्ड कौर और पीएम मोदी फोटो सोर्स हफपोस्ट इंडिया हार्ड कौर और पीएम मोदी फोटो सोर्स हफपोस्ट इंडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

जानी मानी रैपर हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, हार्ड कौर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही थीं. हार्ड कौर इस वीडियो में खालिस्तानी समर्थकों के साथ मौजूद थीं और उन्होंने वीडियो में खालिस्तान मूवमेंट के बारे में भी बात की.

Advertisement

2 मिनट 20 सेकेंड्स के वीडियो में हार्ड कौर ने पीएम मोदी और अमित शाह को चैलेंज किया है. वीडियो के सामने आने के बाद वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. वीडियो को शेयर करने के बाद हार्ड कौर ने अपने आने वाले गाने को लेकर एक प्रमोशनल क्लिप भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में भी खालिस्तानी समर्थकों को देखा जा सकता है. गौरतलब है कि कई सिख ग्रुप्स काफी समय से एक अलग देश यानि खालिस्तान की मांग कर रहे हैं.

इससे पहले जून के महीने में भी हार्ड कौर पर देशद्रोह के चार्ज लगाए गए थे, क्योंकि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ हेट कमेंट्स किए थे. एनएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर आईपीसी की धारा 124 A, 153A, 500, 505 और 66 IT एक्ट के तहत केस दर्ज हुए थे.

Advertisement

बताते चलें कि हार्ड कौर फिल्म जॉनी गद्दार में मूव योर बॉडी, बचना ए हसीनों फिल्म में लकी बॉय जैसे कई गाने गा चुकी हैं. उन्होंने साल 2011 में फिल्म पटियाला हाउस में भी काम किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आए थे. फिल्म में अनुष्का शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की औसत फिल्मों में शुमार की जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement