गुंजन सक्सेना का डोरी टूट गईयां सॉन्ग रिलीज, कर देगा इमोशनल

मालूम हो कि गुंजन सक्सेना को नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. इसमें अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

Advertisement
गुंजन सक्सेना गुंजन सक्सेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

एक्ट्रेस जाह्रवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म का सॉन्ग डोरी टूट गईयां रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी इमोशनल कर देने वाला है. गाने को शेयर करते हुए गुंजन ने लिखा- अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को रेखा भारद्वाज ने गाया है. कौसर मुनीर ने लिरिक्स लिखे हैं. अमित त्रिवेदी ने इसे कंपोज किया है. गाने में जाह्नवी कपूर परफेक्ट लग रही हैं. रेखा भारद्वाज ने बहुत खूबसूरती के साथ गाने को गाया है. फैंस को भी गाना काफी पसंद आ रहा है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही शानदार हैं.

Advertisement

मालूम हो कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर बेहतरीन दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर में गुंजन सक्सेना की जिंदगी को बारीकी से दिखाने पर जोर दिया गया.

कब रिलीज होगी फिल्म?

मालूम हो कि गुंजन सक्सेना को नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. इसमें अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

यहां देखें गाना...

फिल्म पानीपत के एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस 14 का ऑफर, बोले- मेरे बस की बात नहीं

21 अगस्त को सुशांत मामले में सुनवाई करेगी बॉम्बे हाई कोर्ट

कौन हैं गुंजन सक्सेना?

गुंजन सक्सेना लखनऊ की हैं. उनका बचपन से ही पायलट बनने का सपना था. लेकिन जहां दुनिया ये सोचती थी कि लड़कियां गाड़ी नहीं चला पाती क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देगी? गुंजन ने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने पापा पर भरोसा किया. फिल्म में जाह्नवी कपूर गुंजन के रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement