Guilty Trailer Release: सस्पेंस से भरपूर फिल्म में कियारा आडवाणी का सरप्राइजिंग रोल

कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म गिल्टी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में कियारा का जबरदस्त ट्रान्सफॉर्मेशन नजर आ रहा है.

Advertisement
कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जैसे-जैसे फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर तय कर रही हैं, उनका टैलेंट ज्यादा उभर कर सामने आ रहा है. कियारा अपने हर प्रोजेक्ट में एकदम हटकर रोल प्ले करती हैं. ये चीज बेहद कम कलाकारों में ही देखने को मिलती है. अब वे कॉलेज गर्ल के रोल में दिखने वाली हैं. उनकी नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म गिल्टी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें कियारा का लुक सरप्राइजिंग है.

Advertisement

कियारा फिल्म में नानकी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. वे इस दौरान कॉलेज लाइफ जीती नजर आएंगी. वे सेंट मार्टिन कॉलेज की स्टूडेंट हैं और उनके तीन दोस्त हैं जिनके साथ नानकी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. नानकी के ग्रुप में वीजे, ताशी और हार्डी शामिल हैं. ये ग्रुप साथ में गाता है, स्मोक करता है और कॉलेज लाइफ पूरी तरह से एंजॉय करता है. एक समय तक सब कुछ ठीक चल रहा होता है मगर अचानक से कुछ ऐसा होता है कि कियारा का ग्रुप एक अन्य कॉलेज ग्रुप के साथ कंट्रोवर्सी में आ जाता है. ट्रेलर में इसी सस्पेंस को आधार बनाया गया है.

यहां देखें ट्रेलर-

अरमान जैन के रिसेप्शन में दिल खोलकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, Video

रिलेशनशिप पर बोलीं कियारा आडवाणी, सर्च है जारी, मुझे मेरा स्वीटहार्ट चाहिए  

Advertisement

दरअसल कॉलेज की ही एक लड़की तनु कॉलेज में पढ़ने वाले एक लड़के पर रेप का इल्जाम लगा देती है. रेप किसने किया इस बात को लेकर सस्पेंस ट्रेलर में जारी रखा गया है. इसी के साथ ट्रेलर में खून के निशान भी दिखाए गए हैं. जो कि कई सारे सवाल खड़े करते हैं.

शानदार है कियारा का ट्रॉन्सफॉर्मेशन

फिल्म के ट्रेलर में कियारा का ट्रॉन्सफॉर्मेशन आश्चर्यजनक है. वे अपने पूरे शरीर में टैटू लगाए नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनका स्वैग और धाकड़ अंदाज बाकियों से जुदा है. वैसे उनका ये अंदाज उनके पुराने सारे रोल्स से भी एकदम भिन्न है. जो दर्शकों के लिए उत्साह का विषय बन सकता है.

बता दें कि 6 मार्च को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन रुचि नरेन ने किया है. कियारा के अलावा फिल्म में अश्रुत जैन भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement