FilmWrap: मिथुन के पिता का निधन, ट्विटर पर सलमान के 4 करोड़ फॉलोअर्स

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता का 95 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है वही वे इस समय लॉकडाउन के चलते बेंगलुरू में फंसे हैं. सलमान खान के ट्विटर पर 4 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं लेकिन वे अब भी अमिताभ बच्चन से पीछे हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में सोते रहे अरबाज और जॉर्जिया ने कर दी शेविंग, वीडियो वायरल

लॉकडाउन के चलते सेलेब्स फैंस को एंटरटेन करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल ही में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अरबाज खान की शेविंग करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अरबाज और जॉर्जिया एक साथ रह रहे हैं.

पिता का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के चलते बेंगलुरु में फंसे मिथुन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे और पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मिथुन फिलहाल बेंगलुरु में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. वे एक शूट के सिलसिले में इस शहर में पहुंचे थे लेकिन तभी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी और मिथुन को बेंगलुरु में ही रुकना पड़ा था.

Advertisement

कोरोना: पैपराजी की मदद को आगे आईं एकता कपूर, खातों में डाली तय सहायता राशि

देश मे लॉकडाउन लगे लंबा समय हो चुका है. कोरोना बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये बताना मुश्किल है कि लॉकडाउन कब खत्म होगा. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है. इसी कड़ी में वो पैपराजी भी हैं जिनके चलते कई बार सेलिब्रिटी परेशान हो जाते हैं. लेकिन इस समय ये फोटोग्राफर्स भी काफी परेशान हैं क्योंकि लॉकडाउन के चलते उनकी रोजी-रोटी छिन गई है. अब इन फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आई हैं टीवी क्वीन एकता कपूर.

कोरोना के बीच अजय देवगन को मिला पर्सनल बॉडीगार्ड, पीएम मोदी ने किया शेयर

हिंदुस्तान में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देश में धीरे-धीरे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता दिख रहा है. इस बीच भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर देशवासी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. इसी संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए एक्टर अजय देवगन की एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ट्विटर पर सलमान खान के हुए 40 मिलियन फॉलोअर्स, फिर भी बिग बी से हैं पीछे

Advertisement

बॉलीवुड में अपने अंदाज, दोस्ती और स्टारडम के कारण मशहूर सलमान खान सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स का आंकड़ा अब 40 मिलियन पार हो चुका है. वे बॉलीवुड में दूसरी ऐसी हस्ती हैं जिनके फॉलोअर्स का आंकड़ा 40 मिलियन यानी 4 करोड़ के पार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement