लॉकडाउन में सोते रहे अरबाज और जॉर्जिया ने कर दी शेविंग, वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज काउच पर हेडफोन लगाकर आराम कर रहे हैं वहीं जॉर्जिया दीवार पर बॉल फेंककर खेल रही हैं. जॉर्जिया अपनी बोरियत दूर करने के लिए उठती हैं और अरबाज खान की शेविंग करने लगती हैं

Advertisement
अरबाज खान और जॉर्जिया अरबाज खान और जॉर्जिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

लॉकडाउन के चलते सेलेब्स फैंस को एंटरटेन करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल ही में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अरबाज खान की शेविंग करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अरबाज और जॉर्जिया एक साथ रह रहे हैं.

जॉर्जिया ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज काउच पर हेडफोन लगाकर आराम कर रहे हैं वहीं जॉर्जिया दीवार पर बॉल फेंककर खेल रही हैं. जॉर्जिया अपनी बोरियत दूर करने के लिए उठती हैं और अरबाज खान की शेविंग करने लगती हैं. फैंस के बीच अरबाज और जॉर्जिया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

कई स्टार्स कर रहे हैं लॉकडाउन में फैमिली को मदद

बता दें कि अरबाज खान बीते एक साल से ज्यादा वक्त से इटली की एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. 31 साल की जॉर्जिया का होमटाउन मिलान है. जॉर्जिया मुंबई में अरबाज के दिए फ्लैट में रहती हैं, जो उनसे 22 साल बड़े हैं. अरबाज से पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने भी अपने बेटे को हेयरकट दिया था. इसके अलावा नीना गुप्ता ने भी अपने पति के बाल काटे थे. वही हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रूस विलिस भी लॉकडाउन के चलते अपनी बेटी को हेयरकट दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement