Film Wrap:सलमान- शाहरुख ने गाया गाना, सिम्बा की धूम

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
सलमान खान और शाहरुख खान सलमान खान और शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

मनोरंजन और टीवी जगत में आज दिन भर क्या कुछ हुआ खास. पढ़ें फिल्म रैप में दिन भर की सभी बड़ी खबरें.

जब Salman संग Shahrukh ने गाया Amitabh की फिल्म का गाना

शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक है. दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है. दर्शक दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं. बीच में कुछ सालों के लिए दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं. मगर पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में सुधार होता नजर आ रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकार फनी मूड में हैं और गाना गाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

Simmba Movie Review: बच्चा शेर का ही है तो उसके सौ गुनाह माफ

चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम और गोलमाल अगेन जैसी मसालेदार मनोरंजक फ़िल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी 2018 के अंत में सिम्बा लेकर आए हैं. सिम्बा, दक्षिण की फिल्म टेम्पर का रीमेक है. हालांकि इसमें हिंदी ऑडियंस के हिसाब से बदलाव भी किए गए हैं.

कादर खान वेंट‍िलेटर पर, अमिताभ ने मांगी सलामती की दुआएं

करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कादर खान की हालत क्रिटिकल है. उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वो कनाडा में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालात को देखते हुए रेगुलर वेंटीलेटर पर रखना ठीक नहीं है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगी हैं. जान‍िए कादर खान के बेमिसाल करियर और फिल्मोग्राफी को.

Advertisement

BB12: श्रीसंत-दीपिका के भाई-बहन के रिश्ते पर उठे सवाल, आज शो में हो सकता है बवाल

Bigg Boss 12 Finale Week बिग बॉस का सीजन 12 अंतिम चरण में है. शो के अब कुछ ही घंटे बचे हैं. घर के अंदर अब सिर्फ 5 कंटेंस्टेंट हैं. गुरुवार को सुरभि राणा शो से बाहर आ चुकी हैं. शनिवार का एपिसोड बेहद रोचक होने वाला है. इसमें कई सेलिब्रिटी मेहमान पहुंचेंगे. मेहमानों में आज तक की सीनियर जर्नलिस्ट स्वेता सिंह, विकास गुप्ता, और जयभानुशाली भी हैं. 30 दिसंबर को बिग बॉस का फिनाले है. उससे पहले आज का एपिसोड धमाकेदार हो सकता है.  

'कपिल शर्मा शो' फेम कॉमेडियन ने की Ranveer Singh की तारीफ

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नजर आए एक्टर चंदन प्रभाकर ने रणवीर सिंह की तारीफ की है. उनका कहना है कि रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं लेकिन वह कभी सुपरस्टार जैसा व्यवहार नहीं करते हैं. वह काफी शालीन हैं. चंदन ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग की थी.

The Accidental Prime Minister में अनुपम की अदाकारी देख यह बोले Rishi Kapoor

ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. उनकी पत्नी नीतू भी इस मौके पर उनके साथ हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए ऋषि की हेल्थ के बारे में उनके फॉलोअर्स को अपडेट करती हैं. ऋषि से बॉलीवुड की तमाम हस्तियां न्यूयॉर्क जाकर मिल चुकी हैं और उनके स्वास्थ का जायजा लिया. अनुपम खेर की फिल्म एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. ऋषि ने फिल्म का ट्रेलर देखा है और फिल्म में उनके एक्टिंग की तारीफ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement