Film Wrap: सोनू निगम की भूषण कुमार को चेतावनी, सुशांत के परिवार से मिले मनोज तिवारी

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन, फिल्म टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सुशांत के निधन के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया मौजूद हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
सोनू निगम सोनू निगम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन, फिल्म टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सुशांत के निधन के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया मौजूद हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement

सोनू निगम की भूषण कुमार को चेतावनी- तूने गलत पंगा लिया, मेरे मुंह मत लगना

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. सुशांत के निधन के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया मौजूद हैं और जिस तरह से यंग सिंगर्स पर दबाव होता है, ऐसे में इस इंडस्ट्री से भी किसी म्यूजिक कंपोजर, गीतकार या सिंगर के सुसाइड जैसी खबरें आ सकती हैं.

सुशांत के परिवार से मिले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सुसाइड केस में CBI जांच की मांग

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने सीबीआई जांच की मांग की है. मनोज तिवारी ने सोमवार को पटना पहुंचकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

कोरोना के डर से सीरियल शक्ति फेम एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, लिखा इमोशनल पोस्ट

सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की फेम एक्ट्रेस गौरी टोंक अब इस शो में नहीं दिखेंगी. गौरी ने ये शो छोड़ दिया है. इसी के साथ गौरी ने इंस्टा पर पूरी टीम के लिए इमोशनल नोट लिखा है. सीरियल शक्ति में गौरी परमीत सिंह का रोल निभाती थीं. परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गौरी ने शो को छोड़ने का फैसला लिया

सुशांत की मौत पर फिल्म क्रिट‍िक का ड्रामा, भड़के मनोज बायपेयी ने सुनाई खरी खरी

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है. उनकी मौत के बाद नेपोट‍िज्म जैसे मामले पर विवाद शुरू हो गया है. सुशांत डिप्रेशन के मरीज थे, और यह कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री में उनके साथ एक आउटसाइडर की तरह बिहेव किया जाता था. यह भी कहा जा रहा है क‍ि बड़े-बड़े फिल्म प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर द‍िया था.

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही कपिल का शो देखने लगी बुजुर्ग महिला, कॉमेडियन ने शेयर किया पोस्ट

बुरे समय में या कठनाई के दौर में इंसान थोड़ा सा रिलीफ चाहता है. रिलीफ के लिए या तो वो अपनी पसंद का गाना सुनता है, अपनी पसंद की फिल्में देखता है या वो चीजें देखना पसंद करता है जिसमें उसे सुकून मिले. या मजा आए. एक 82 साल की महिला हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई तो उसने सबसे पहले द कपिल शर्मा शो देखने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement