कोरोना के डर से सीरियल शक्ति फेम एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, लिखा इमोशनल पोस्ट

सीरियल शक्ति में गौरी परमीत सिंह का रोल निभाती थीं. परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गौरी ने शो को छोड़ने का फैसला लिया है. गौरी ने इंस्टा पर पूरी टीम के लिए इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisement
गौरी टोंक गौरी टोंक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

सीरियल शक्ति: अस्तित्व के एहसास की फेम एक्ट्रेस गौरी टोंक अब इस शो में नहीं दिखेंगी. गौरी ने ये शो छोड़ दिया है. इसी के साथ गौरी ने इंस्टा पर पूरी टीम के लिए इमोशनल नोट लिखा है.

सीरियल शक्ति में गौरी परमीत सिंह का रोल निभाती थीं. परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए गौरी ने शो को छोड़ने का फैसला लिया है. गौरी ने मुंबई में कोरोना केसेस के बढ़ते मामलों को बढ़ता देख अभी शहर वापस नहीं लौटने का फैसला किया है. गौरी इस वक्त अपने परिवार के साथ हरियाणा के सोनीपत में हैं.

Advertisement

सुशांत सुसाइड: चिराग पासवान ने की महाराष्ट्र CM से बात, उद्धव ठाकरे ने दिया मदद का भरोसा

गौरी ने छोड़ा सीरियल शक्ति, लिखा पोस्ट

गौरी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- भारी दिल के साथ... मैं परमीत का रोल निभाना बेहद पसंद कर रही थी. शो शक्ति से मुझे प्यार है. मैं अपनी टीम को बहुत मिस करूंगी. लेकिन अभी हालात ऐसे हैं कि मुझे ये फैसला लेना पड़ा. ये फैसला लेने से पहले मैं कई रात सोई नहीं. ये फैसला लेने में मेरी कई सुबहें परेशान रहीं. कलर्स टीवी का मुझे समझने और मेरा सहयोग करने के लिए शुक्रिया. गौरी के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. वे एक्ट्रेस को शो में मिस करने की बात लिख रहे हैं.

विकास ने कबूला प्रियांक-पार्थ संग रिलेशन, शिल्पा शिंदे को लगाई फटकार

Advertisement

देशभर में कोरोना के कहर की वजह से सभी तरह की शूटिंग पर मार्च के आखिर में रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब अनलॉक प्रोसेस में जरूरी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए शूटिंग की इजाजत दे दी गई है. शो की शूटिंग के लिए पिछले दिनों काम्या पंजाबी भी दिल्ली से मुंबई गई थीं. सीरियल शक्ति को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाता है. सौम्या की बेटी हीर अब बड़ी हो चुकी हैं. हीर का रोल एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह निभा रही हैं. इस शो को काफी पसंद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement