अस्पताल से छुट्टी मिलते ही कपिल का शो देखने लगी बुजुर्ग महिला, कॉमेडियन ने शेयर किया पोस्ट

कपिल शर्मा ने दरअसल एक लड़के की पोस्ट शेयर की है जिसमें उसकी दादी बेड पर लेटी हुई हैं और बड़े चाव से द कपिल शर्मा शो देख रही हैं. कपिल ये पोस्ट शेयर करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

बुरे समय में या कठनाई के दौर में इंसान थोड़ा सा रिलीफ चाहता है. रिलीफ के लिए या तो वो अपनी पसंद का गाना सुनता है, अपनी पसंद की फिल्में देखता है या वो चीजें देखना पसंद करता है जिसमें उसे सुकून मिले. या मजा आए. एक 82 साल की महिला हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई तो उसने सबसे पहले द कपिल शर्मा शो देखने की मांग की. बुजुर्ग महिला के पोते ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल अपनी दादी की फोटो डाली जिसमें वे कॉमेडी शो देखती नजर आ रही थीं. कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस बात से काफी खुश हुए और उन्होंने ये पोस्ट शेयर की.

Advertisement

कपिल शर्मा ने दरअसल उस लड़के की पोस्ट शेयर की है जिसमें उसकी दादी बेड पर लेटी हुई हैं और बड़े चाव से द कपिल शर्मा शो देख रही हैं. लड़के ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 82 साल की मेरी दादी मां हाल ही में अस्पताल से छूटीं और उन्होंने सबसे पहले द कपिल शर्मा शो देखने की इच्छा जाहिर की. ये इस कदर की रहमत है जिसे आप पैसों से नहीं खरीद सकते. कपिल शर्मा सर को इसके लिए धन्यवाद.

सुशांत की मौत पर फिल्म क्रिट‍िक का ड्रामा, भड़के मनोज बायपेयी ने सुनाई खरी खरी

सुशांत के परिवार से मिले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सुसाइड केस में CBI जांच की मांग

वहीं कपिल शर्मा भी इस बात से बहुत खुश नजर आए. उन्होंने भी शख्स को जवाब देते हुए कहा- अपनी दादी को मेरा प्रणाम कहना. भगवान उन्हें स्वस्थ, सलामत और खुश रखे. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोगों ने रिलीफ और इस्केप के लिए कपिल शर्मा शो देखने का रास्ता चुना. कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब देखा जाता है.

Advertisement

पुराने एपिसोड्स से काम चला रहे लोग

वैसे कपिल शर्मा के प्रशंसकों को फिलहाल कोरोना वायरस के चलते द कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड्स के साथ ही काम चलाना पड़ रहा है. अभी कोरोना के प्रति सतर्कतका को बरकरार रखते हुए शो की शूटिंग शुरू नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement