क्या तीन ओल्ड मूवीज का रीमेक बनाने जा रही हैं फराह खान?

फराह खान ने सोशल मीडिया पर इस बात का खंडन कर दिया है कि वे तीन पुरानी फिल्मों के रीमेक पर काम करने जा रही हैं.

Advertisement
फराह खान फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा मुकाम तय किया है और अपनी प्रतिभा से लोगों को मनोरंजित करती आई हैं. फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, प्रड्यूसर और एक्टर के रूप में वे सक्रिय हैं. एक्शन और कॉमेडी ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फराह मशहूर हैं. पिछले कुछ समय से ये सुनने में आ रहा था कि फराह तीन बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने जा रही हैं. अब खुद फराह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

कई सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनने में आ रहा था कि फराह खान तीन पुरानी बॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बनाने की सोच रही हैं. पहली फिल्म 1992 में आई. अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता होगी. दूसरी किशोर कुमार की 1958 में आई कॉमेडी फिल्म चलती का नाम गाड़ी है और तीसरी फिल्म बिग बी की हम है. मगर अब फराह खान ने इस खबर का खंडन कर दिया है.

फराह खान ने ट्विटर पर एक न्यूजपेपर का ब्लॉग शेयर करते हुए लिखा- ''अच्छा लग रहा है पढ़ कर, शुक्रिया, मगर ये सच नहीं है, मतलब आधा सच है.'' बता दें कि ये खबर भी काफी समय से चल रही है कि फराह खान, एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ किसी फिल्म में काम करती नजर आएंगी. फराह हमेशा से ये कहती आई हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है कि एक महिला अगर फिल्म निर्देशक है तो वो सिर्फ वोमन ऑरिएंटेड मूवीज ही बनाएगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि फराह खान आखिर कौन सी पुरानी फिल्म का रीमेक बनाने जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement