कपिल शर्मा शो की टीवी पर तीसरी पारी लगभग सफल मानी जा रही है. इस शनिवार को गेस्ट के रूप में एक्टर इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरी ने शिरकत की. दोनों ने अपनी फिल्म व्हाय चीट इंडिया को प्रमोट करने पहुंचे थे. साथ ही फिल्म के सिंगर गुरु रंधावा ने भी शिरकत की. उन्होंने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया. बता दें कि ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम में मौजूद चीट माफिया पर आधारित है. इमरान के अलावा इस वीकेंड पर रविवार को शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव भी शिरकत करेंगे.
इमरान हाशमी ने कहा- "हमारा एजुकेशन सिस्टम 100 साल पुराना है. इसमें कई खामियां हैं. आजकल जो योग्य स्टूडेंट वो रह जाता है, और जो नाकाबिल है वो पैसे देकर सिलेक्ट हो जाते हैं." इमरान ने कहा "मैंने भी अपने स्कूल समय में चीटिंग की है. उन्होंने रट्टा मारकर अपने पेपर क्लीयर किए थे."
शो के दौरान गुरु रंधावा ने भी जमकर एंटरटेन किया. उन्होंने ऑडिएंस में से आई लड़कियों के स्टाइल और हावभाव का देखकर बताया कि वे कहां से बिलोंग करती हैं.
कपिल के शो में रविवार को फिल्म ठाकरे की एक्ट्रेस अमृता सिंह भी नजर आएंगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि वे कपिल शर्मा से कह रही हैं कि उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि वे अब कपिल शर्मा से कपल शर्मा हो गए हैं. इसलिए फ्लर्ट न करें. कपिल ने अमृता के हसबैंड आरजे अनमोल के बारे में भी बताया. अमृता छह साल बाद फिल्म ठाकरे से फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
बता दें कि कपिल शर्मा में अब तक विक्की कौशल, यामी गौतम, रणवीर सिंह, सारा अली खान, सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान, शत्रुघ्न सिन्हा आदि नजर आ चुके हैं. के इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और कपिल के इस शो में कई पुराने साथियों की भी वापसी हुई है.
कपिल की इस तीसरी पारी में चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ नए कलाकार मसलन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी शो का हिस्सा बने हैं. रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही द कपिल शर्मा शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था.
इमरान हाशमी ने बताया क्या है फिल्म की कहानी
इमरान ने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये उन चीटिंग माफिया पर है, जो अयोग्य छात्रों से पैसा लेकर उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की सीट मुहैया कराते हैं. इमरान ने कहा कि ये माफिया लगभग हर प्रदेश में सक्रिय हैं.
aajtak.in