बारिश 2: किसिंग सीन को लेकर नर्वस थीं आशा, डायरेक्टर से बोलीं- हमारा शो तो घरेलू है ना

आशा ने कहा- जब मैं किसिंग सीन शूट कर रही थी तो मैं बहुत अजीब फील कर रही थी. शरमन ने मुझे कम्फर्टेबल किया. नंदिता मैम ने भी मुझे समझाया. जब सीन शूट हो गया तो पूरी टीम ने मेरा मजाक बनाया.

Advertisement
आशा नेगी और शरमन जोशी आशा नेगी और शरमन जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

आशा नेगी की वेब सीरीज बारिश का दूसरा सीजन आउट हो चुका है. इस वेब सीरीज में आशा के अपोजिट शरमन जोशी हैं. वेब सीरीज में आशा ने पहली बार स्क्रीन पर किसिंग सीन दिया है. इस सीन को लेकर पहले तो आशा थोड़ी नर्वस हो गई थीं लेकिन बाद में वो इसके लिए मान गई थी. अब आशा ने इसके बारे में बातचीत की है.

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में जब आशा से पूछा गया कि पहली बार स्क्रीन पर आपने किस किया, आप नर्वस थी? इस पर आशा नेगी ने कहा- "कुछ समय के बाद हर एक्टर को ये कॉल लेना पड़ता है कि क्या वो इस तरह के सीन करने में सहज है या नहीं. साफ-साफ कहूं तो मैंने कहीं न कहीं ये डिसाइड कर लिया था कि अगर मुझे इस तरह के सीन करने पड़े तो मैं इससे ओके हूं. लेकिन जब नंदिता मैम ने कहा कि इस सीजन में शरमन जोशी संग तुम्हारा एक किसिंग सीन है तो मैं नर्वस हो गई थी. मैंने नंदिता मैम को कहा- ओह, पर हमारा शो तो घरेलू टाइप है ना?''

कोरोना संकट में इजरायल में फेमस हुआ वरुण की फिल्म का डायलॉग, जानिए कैसे

32 साल पहले जब रामायण के लक्ष्मण को जाना पड़ा था थाने? दिलचस्प है किस्सा

Advertisement

''लेकिन जब उन्होंने मुझे समझाया कि तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है सीन को इस तरह से फिल्माया जाएगा कि ये बिल्कुल वल्गर नहीं लगेगा. पिछले सीजन में पति-पत्नी के तौर पर हम करीब नहीं आए थे. लेकिन इस सीजन में हम करीब आए. इसलिए ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी तो मैंने हां कर दी.''

किसिंग शूट करते हुए आशा को कैसा लगा?

आगे आशा ने कहा- जब मैं किसिंग सीन शूट कर रही थी तो मैं बहुत अजीब फील कर रही थी. शरमन ने मुझे कम्फर्टेबल किया. नंदिता मैम ने भी मुझे समझाया. जब सीन शूट हो गया तो पूरी क्रू ने मेरा मजाक बनाया (हंसते हुए).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement