आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल का पहला पार्टी सॉन्ग रिलीज, बहुत खास है शूटिंग का सेट

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला पार्टी सॉन्ग गट गट रिलीज कर दिया गया है. गाने में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा और मनजोत सिंह के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला पार्टी सॉन्ग गट गट रिलीज कर दिया गया है. गाने में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा और मनजोत सिंह के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इससे पहले ड्रीम गर्ल के जितने भी गाने रिलीज हुए उनमें ज्यादातर इमोशनल या रोमांटिक रहे हैं.

गाने को जिस सेट के सामने शूट किया गया है वो अपने आप में काफी खास है. फिल्म की स्टारकास्ट ढेरों सपोर्टिंग डांसर्स के साथ जिस बैकग्राउंड के आगे नाचते नजर आ रहे हैं वह काफी खास है. यदि आप बैकग्राउंड पर गौर करेंगे तो इसे दुनिया के 7 अजूबों में से एक कोलोजियम जैसा बनाया गया है.

Advertisement

फिल्म के इस पार्टी नंबर की शूटिंग के लिए इस विशालकाय सेट को डिजाइन किया गया है. ड्रीम गर्ल के इस गाने को मीत ब्रदर्स Jass Zaildar और खुशबू ग्रेवाल ने गाया है. गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और संगीत भी मीत ब्रदर्स ने ही किया है. गाने को रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे लाखों लोगों ने सुना है.

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं. प्रोडक्शन एकता कपूर, शोभा कपूर ने किया है. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इसमें आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभाने जा रहे हैं जो लड़की की तरह बात करने और अभिनय करने में माहिर है.

नीचे सुने गाना :-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement