लॉकडाउन: अब दूरदर्शन पर आएगा बच्चों का फेवरेट कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम

ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि बच्‍चों के चैनल पोगो पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्टून छोटा भीम अब दूरदर्शन पर भी दिखाया जाएगा. ऐसे में लॉकडाउन के बीच बच्चों के लिए ये बड़ी खबर है.

Advertisement
छोटा भीम छोटा भीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन में पब्लिक डिमांड पर दूरदर्शन ने अपने पॉपुलर शो रामायण, महाभारत और शक्तिमान का रीटेलिकास्ट शुरू किया. नतीजतन टीआरपी के मामले में चैनल ने अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. जहां एक तरफ दूरदर्शन अपने पुराने शोज को दिखा रहा है वहीं दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं कि बच्‍चों के चैनल पोगो पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्टून छोटा भीम भी दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार पोगो चैनल का ये शो 3 मई यानी लॉकडाउन खत्‍म होने तक डीडी 1 पर हर दोपहर नजर आएगा. बता दें कि राजीव चिलाका द्वारा निर्देशित ये शो 'छोटा भीम' का पहला एपिसोड साल 2008 में प्रसारित किया गया था. ये शो एक छोटे बच्‍चे की कहानी है जो एक गांव में रहता है और इसका नाम छोटा भीम है. शो के बाकी कैरेक्टर जैसे राजू, चुटकी और कालिया भी काफी पॉपुलर हैं.

सारा अली खान के घर का कौन है असली किंग, इस वीडियो में खुल गया राज

खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज

दूरदर्शन की बात करें तो मौजूदा समय में इस चैनल पर 'महाभारत' और रामायण के अलावा 'शक्तिमान', 'बुनियाद' 'चाणक्‍य' और 'देख भाई देख', जैसे कई सीरियल फिर से दिखाए जा रहे हैं. हर घर में लोग रामायण और महाभारत का लुत्फ उठा रहे हैं. छोटे बच्चे शक्तिमान देख रहे हैं. साथ ही रामानंद सागर के शो कृष्णा को लेकर भी लोगों द्वारा काफी डिमांड उठ रही है. सर्वदमन बनर्जी के इस सीरियल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

बच्चें हो जाएंगे उत्साहित

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेमपति ने अपने बयान देते हुए कहा, 'दूरदर्शन पोगो के साथ छोटा भीम शो प्रसारित करने जा रहा है. ये एक खुशखबरी है. छोटा भीम बच्‍चों के बीच काफी लोकप्रिय कैरेक्‍टर है और हम उसे अपने चैनल पर लाकर काफी खुश हैं ताकि बच्चे भी खुश हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement