दिशा पाटनी ने ऐसे एंजॉय किया संडे, डाइट चार्ट को किया अनफॉलो

दिशा पाटनी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वे अक्सर सोशल मीड‍िया पर वर्कआउट वीड‍ियोज और मुश्क‍िल डांस स्टेप्स शेयर करती रहती हैं. पर इस बार फिटनेस कॉन्स‍ियस दिशा ने अपना संडे जमकर अच्छे से एंजॉय किया.

Advertisement
दिशा पाटनी दिशा पाटनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज की लिस्ट में द‍िशा पाटनी का नाम भी आता है. वे अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं. इसके लिए वे वर्कआउट, डांस और डाइट की फोटोज, वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. लेक‍िन इस बार दिशा ने संडे के द‍िन अपना चीट डे खूब एंजॉय किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आइसक्रीम की फोटो साझा कर इस ओर इशारा किया है.

Advertisement

दिशा ने आइसक्रीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'हैैप्पी संडे'. वहीं दूसरी स्टोरी में उन्होंने आइसक्रीम खाने के बाद अपनी फोटो लगाते हुए लिखा 'यम्म्म'. उनकी ये तस्वीर तो यही बता रही है कि दिशा ने अपना चीट डे खूब मजे में बिताया.

आइसक्रीम

 

ये है दिशा की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट पर दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई है. सलमान खान की इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं. फिल्म की शूट‍िंग हो ही रही थी क‍ि कोरोना वायरस पैन्डेमिक के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया. अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के बाकी हिस्से मुंबई में ही शूट किए जाएंगे.दिशा को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. इसमें वे आद‍ित्य रॉय कपूर के अपोजिट कास्ट की गई थीं. फिल्म को लोगों का पॉजिट‍िव फीडबैक मिला और दिशा की एक्ट‍िंग की भी सराहना हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement