दिलीप कुमार ने ठुकराया था एक ही फिल्म में 9 रोल का ऑफर, इस एक्टर का लिया था नाम

मगर क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि एक फिल्म में काम करने के लिए दिलीप कुमार ने कहा था कि वे इस फिल्म में काम करने के काबिल नहीं हैं.

Advertisement
दिलीप कुमार दिलीप कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार को सबसे धाकड़ एक्टर माना जाता है. आज बॉलीवुड में जितने भी बड़े सुपरस्टार हैं शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक या फिर चाहें अमिताभ बच्चन ही क्यों ना हों, सभी दिलीप साहब को अपना गुरु मानते हैं. दिलीप साहब भले ही अब फिल्मों में काम नहीं करते. 97 साल की उम्र में वे अपनी पत्नी सायरा बानो की देखरेख में हैं. मगर उनके काम को आज भी जमाना याद करता है. नेचुरल परफॉर्मेंस क्या होती है ये अगर सीखना हो तो दिलीप कुमार की मूवी देखने से बढ़ियां भला आप और कहां सीख सकते हैं.

Advertisement

मगर क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि एक फिल्म में काम करने के लिए दिलीप कुमार ने कहा था कि वे इस फिल्म में काम करने के काबिल नहीं हैं. दिलीप साहब जैसे एक्टर ने किसी फिल्म में रोल प्ले करने के लिए गिवअप कर दिया हो ये बात ही गले से नहीं उतरती. मगर ऐसा हुआ था. फिर दिलीप साहब ने एक एक्टर का नाम सुझाते हुए कहा कि ये फिल्म अगर कोई इंडस्ट्री में कर सकता है तो सिर्फ ये एक्टर ही कर सकता है. उस एक्टर का नाम था संजीव कुमार.

डायरेक्टर ए भीष्मसिंह जब फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर दिलीप कुमार के पास पहुंचे तो उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं कि दिलीप साहब इस फिल्म में काम करेंगे. मगर दिलीप साहब को जब पता चला कि फिल्म में उन्हें 9 अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करने होंगे तो उनके आश्चर्यचकित होने का ठिकाना ना रहा. दिलीप साहब ने इस फिल्म में काम करने से ये कहते हुए साफ इंकार कर दिया कि वे इस फिल्म में काम करने के काबिल नहीं हैं. वे एक फिल्म में 9 अलग-अलग रोल प्ले नहीं कर सकते.

Advertisement

क्रिकेट की ड्रेस पहन फिल्म देखने जाते थे नसीरुद्दीन शाह, मजेदार है वजह

क्राइम पेट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

दिलीप कुमार की ईमानदारी और खुद्दारी ही यहां पर दर्शाती है कि वे कितने महान थे. उन्होंने ये तो मान लिया कि वे ये रोल नहीं कर सकते हैं मगर साथ ही उन्होंने डायरेक्टर को मायूस नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि अगर आपको ये फिल्म सही में बनानी है तो इंडस्ट्री में सिर्फ संजीव कुमार ही ऐसे एक्टर हैं जो इस फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ इंसाफ कर सकते हैं और एक साथ 9 रोल्स प्ले कर सकते हैं. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. संजीव कुमार ने इतने शानदार तरीके से ये रोल प्ले किया कि सभी देखते रह गए.

संजीव कुमार ने बड़ी सहजता से प्ले किए सारे 9 रोल

फिल्म में संजीव कुमार ने सारे 9 के 9 किरदार इतने शानदार तरीके से प्ले किए कि सभी एक दूसरे से अलग लगे. जैसे मानें वे अपने जिस्म में नए-नए किरदारों को पहन- उतार रहे हों. नेचुरेलिटी अपनी जगह वैसी ही, और हर किरदार की आत्मीयता में एक ऐसा अंतर जो तौर तरीके, बोलने के ढंग से लेकर मिजाज, लहजे तक सब भिन्न हो. कभी रिटायर आर्मी मैन, कभी एक विलन, कभी एक ढोंगी साधू, कभी एक डॉक्टर, कभी एक पियक्कड़ रहीस, कभी एक किन्नड़ तो कभी एक ऐसा राजा जो हालात की तंगी के मारे रंक बन गया. और मेन लीड में उनके अपोजिट घर से भागी हुई जया बच्चन थीं जो उनके अलग-अलग किरदारों से हर एक मोड़ पर टकरा जाया करती थीं.

Advertisement

संजीव कुमार ने दिलीप कुमार की लाज रखते हुए इस फिल्म में एफर्टलेसली ऐसा काम किया कि आज भी अगर किसी एक्टर से ऐसा करने को कहा जाए तो उसके पसीने छूट जाएं. संजीव कुमार की ये फिल्म साल 1974 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म तमिल मूवी नवरात्रि का रीमेक थी. तमिल में इसके लीड एक्टर लिजेंड्री एक्टर शिवाजी गणेशन थे वहीं इसके तेलुगु रीमेक में ये रोल महान एक्टर नागरेश्वर राव ने प्ले किया था.

कमल हासन ने दसावतारम में प्ले किए 10 रोल

ये रिकॉर्ड इन तीनों एक्टर्स के पास करीब 35 सालों तक रहा. इसके बाद ये रिकॉर्ड वर्सेटाइल एक्टर कमल हासन ने साल 2008 में दसावतारम फिल्म से तोड़ा. इस फिल्म में कमल हासन ने 10 अलग अलग रोल निभाए थे. बॉलवुड में तमाम एक्टर आए और गए मगर संजीव कुमार जैसा वर्सेटाइल और एफर्टलेस एक्टर अभी तक इंडस्ट्री को कोई दूसरा नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement