एक्ट्रेस दीया मिर्जा पिछली बार संजू फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने रणबीर कपूर की पत्नी का रोल प्ले किया था. अब वे डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित वेबसीरीज काफिर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. दीया का कहना है कि कला क्षेत्र हमेशा डर की वजह से प्रभावित हुआ है.
एक इंटरव्यू के दौरान दीया ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी गतिविधियों और भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगाए गए प्रतिबंध पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कला हमेशा से डर के हाथों मजबूर रही है लेकिन इसी डर की वजह से कला के क्षेत्र में एकता भी आई है.
इसके आगे उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि ये पूर्वाग्रह जो हम पर थोपे गए हैं न कि हमें अपने पड़ोसियों से दूर ले जाते हैं, बल्कि यह हमें खुद से भी दूर ले जाते हैं और जब हम खुद को संवाद और आदान-प्रदान करने के अवसर से वंचित करते हैं.. तब हम केवल दुनिया को ये व्यक्त करते हैं कि हम कितने डरे हुए हैं.''
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज की कहानी भवानी अय्यर ने लिखी हैं और निर्देशन सोनम नायर ने किया है. काफिर की कहानी कश्मीर पर आधारित है, जो एक पाकिस्तानी महिला कैदी और उसके बच्चे के ईर्द गिर्द घूमती है. कैदी महिला को किस तरह एक पत्रकार न्याय दिलाता है यही वेब सीरीज की कहानी है. इसमें दीया मिर्जा कैदी कायनाज अख्तर के किरदार में हैं.
aajtak.in