इंतजार खत्म, आज इस वक्त शादी की पहली तस्वीर साझा करेंगे 'दीपवीर'

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी बॉलीवुड में इस साल का सबसे बड़ा जश्न है. शादी की खास तैयार‍ियां की गई हैं. 

Advertisement
रणवीर-दीपिका रणवीर-दीपिका

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अब पति-पत्नी बन गए हैं. दोनों ने बुधवार को कोंकणी रिवाज से शादी कर ली. फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लोग बेसब्री से शादी की ऑफिशियल फोटो का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. खबरें हैं कि कपल गुरुवार यानी आज शाम 6 बजे फोटो साझा करने वाले हैं.

Advertisement

दीपवीर की शादी में क्या कुछ चल रहा है एक क्लिक में यहां पढ़े पूरी जानकारी

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, "दीपवीर खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो शेयर करेंगे." इस शादी को विशाल पंजाबी शूट कर रहे हैं. सिंधी रिवाज से शादी होने के बाद दीपिका और रणवीर फैन्स के लिए शादी की तस्वीरें साझा करेंगे.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 14 तारीख को यहीं कोंकणी रीति रिवाज से हुई थी. इटली में शादी के बाद 21 नंवबर को बेंगलुरु में र‍िसेप्शन होगा. 28 नंवबर को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों के लिए ग्रैंड पाटी रखी जाएगी.

दीपवीर की शादी: 1 करोड़ के गहने, वायरल हो रही हैं अंदर की 15 बातें

Advertisement

इटली में शादी की खास तैयार‍ियां की गई हैं. दीप‍िका-रणवीर की शाही शादी का समारोह में स‍िक्योर‍िटी का भी तगड़ा इंतजाम है. शादी में चुन‍िंदा मेहमानों को न्योता दिया गया है, पर मोबाइल फोन साथ नहीं लाने की गुजार‍िश की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को वेडिंग वेन्यू तक जाने वाले लोगों के फोन पर टेप लगाए गए ताकि शादी की तस्वीरें न खींची जा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement