बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण आज सिर्फ हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि हॉलीवुड में भी ये मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन क्या आपको पता है इनका नाम फेक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की लिस्ट में भी टॉप-10 में है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फेक फॉलोवर्स की गिनती भी एक करोड़ से अधिक है.
दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेपररी म्यूजिक परफॉरमेंस (ICMP) की एक रिसर्च के दौरान इस बात का खुलासा हुआ. रिसर्च में दुनियाभर के सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की जांच की गई जिसमें प्रियंका और दीपिका के फेक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा पाई गई.
शोबिज के आंकड़ों के मुताबिक दीपिका पादुकोण फेक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की लिस्ट में नंबर 6 पर हैं. उनके फेक इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 45 परसेंट है जिसमें 13,97,98,916 में से 63,441,661 फॉलोवर्स फेक हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा 43 परसेंट के साथ 10वें पोजिशन पर हैं. उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर फॉलोवर्स की संख्या 11,21,94,500 है जिसमें 4,85,54,193 फॉलोवर्स फेक हैं.
IANS रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा अपनी एक पोस्ट के लिए 2,71,000 डॉलर जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 1,92,52,409.10 रुपए लेती हैं. यानी प्रियंका अपनी एक पोस्ट के लिए लगभग दो करोड़ चार्ज लेती हैं.
फेक सोशल मीडिया फॉलोवर्स की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी बहुत आगे हैं. उनके फेक इंस्टाग्राम और ट्विटर फॉलोवर्स की संख्या 44 परसेंट है. यानी उनके 6,70,29,904 में 2,96,53,647 फॉलोवर्स फेक हैं. विराट अपनी एक पोस्ट के लिए 1,96,000 डॉलर जो कि भारतीय करंसी के अनुसार 1,39,24,251.60 रुपए लेते हैं. आंकड़ों की मानें तो विराट एक पोस्ट के लिए लगभग 1.40 करोड़ रुपए चार्ज लेते हैं.
aajtak.in