रियलिटी शो डांस प्लस का पांचवा सीजन इस बार काफी चर्चा में है. शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. अब डांस प्लस में ऐसा कुछ होने जा रहा है जो अब तक डांस प्लस की हिस्ट्री में नहीं हुआ.
कंटेस्टेंट ने किया ब्लाइंड डांस
स्टार प्लस ने डांस प्लस का प्रोमो वीडियो शेयर कि दिया है. वीडियो में कंटेस्टेंट रुपेश आंखें बंद करके डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आंखें बंद कर शानदार डांस किया. जजेस भी रुपेश का डांस देख दंग रह गए. उनका ड़ांस देख जज रेमो कहते हैं- मैं दावे के साथ कह सकता हूं आंख बंद करके आप में से कोई 10 कदम सीधे चलके दिखाए तो मैं मान जाऊं. ये इस सीजन का शानदार परफॉर्मेंस है.
कपिल ने पूछा अनिल कपूर से सवाल, कैसे 35 साल से शादी में खुश हैं आप?
स्टार प्लस ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- क्रेजी...हमने अभी क्या देखा? रुपेश के ब्लाइंड डांस ने रोंगटे खड़े कर दिए.
बता दें कि शो में गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने शिरकत की. शो में शाहरुख खान कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए. वे शो में एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से इतना खुश हुए कि उन्होंने फिर से ऑन स्क्रीन फौजी बनने का मन बना लिया.
भाई इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं सारा, 'उसे अभी पढ़ाई पूरी करनी है'
शाहरुख खान कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा- "इंडिया में टेलीविजन के ऊपर पहली बार, शेर चीते हाथी घोड़े सब साइड में रह गए. बस तुम छा गए मोनार्क(परफॉर्मर).'' इसके आगे शाहरुख ने ये भी कहा कि उनके छोटे बेटे अबराम को भी ये बहुत पसंद आएगा.
aajtak.in