कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है और पूरा देश ईद भी घर में सेलिब्रेट कर रहा है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी हो रहा है जो कि वह घरों में ही ईद का जश्न मना रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. जरीन ने तो ईद की तैयारियां भी खुद ही की हैं.
जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जरीन खान हाथ पर मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. जरीन के लिए अपने हाथ में खुद मेहंदी लगाना काफी मुश्किल भी था और वह मेहंदी का डिजाइन भी फोन में से देखकर लगा रही हैं. जरीन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईद की तैयारियां.'
जरीन खान ने अपनी इस मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. वह अपने मेहंदी की डिजाइन से खुश तो हैं, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं. जरीन की ये तस्वीर, 'Expectation Vs Reality' पर आधारित है-
ईद के मौके पर लॉकडाउन में अमृता को बेस्टी करिश्मा से मिला खास तोहफा
ईद पर ट्विंकल खन्ना को आई नानी की याद, बोलीं- आज टेबल और दिल दोनों खाली
बॉलीवुड स्टार्स में ईद को लेकर एक अलग जोश देखने को मिल रहा है. करीना कपूर ईद पर मटन बिरयानी खा रही है. उन्होंने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. ये बिरयानी करीना के लिए स्पेशल सैफ अली खान ने बनाई थी और करीना के ये बिरयानी काफी स्वादिष्ट भी लगी थी.
aajtak.in