डिविलियर्स के संन्यास पर बोले फिल्म स्टार्स-याद आई गावस्कर की बात

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस फैसले पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी हैरानी जताई. साथ ही डिविलियर्स के बेमिसाल करियर की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा, एबी डिविलियर्स अनुष्का शर्मा, एबी डिविलियर्स

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस फैसले पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी हैरानी जताई. साथ ही डिविलियर्स के बेमिसाल करियर की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, राहुल बोस, सोफी चौधरी, अली फजल आदि ने डिविलियर्स की जमकर तारीफ की. जानें किसने क्या लिखा.

अनुष्का शर्मा-  जीवन में, हम जो दूसरों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए करते हैं, वह अपने लिए किए से बहुत ज्यादा है. डिविलियर्स और उनकी पत्नी के सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement

जानिए क्रिकेट के सुपरमैन एबी डिविलियर्स की टॉप 10 उपलब्धियां

अर्जुन कपूर- बधाई, एबी डिविलियर्स , क्या शानदार क्रिकेट करियर आपका रहा है. आने वाले सालों में आपके खेल की बातें होती रहेंगी. ऑल द बेस्ट.

राहुल बोस- सुनील गावस्कर ने एक बार कहा था, उस समय रिटायर हो, जब लोग कहें 'क्यों?', उस समय नहीं, जब वे कहें 'क्यों नहीं?' अभी भी डिविलियर्स का रिटायरमेंट बहुत जल्द है.

अली फजल- वे हमारे समय के बेस्ट क्रिकेटर हैं. आपको एक महान जीवन के लिए शुभकामनाएं. आपने एक लीजेंड की तरह क्रिकेट छोड़ा. ईश्वर आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे.

इन स्टार्स के अलावा सोफी चौधरी, आदर खान व अन्य ने भी डिविलियर्स के बेमिसाल करियर पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement