साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस फैसले पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी हैरानी जताई. साथ ही डिविलियर्स के बेमिसाल करियर की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, राहुल बोस, सोफी चौधरी, अली फजल आदि ने डिविलियर्स की जमकर तारीफ की. जानें किसने क्या लिखा.
अनुष्का शर्मा- जीवन में, हम जो दूसरों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए करते हैं, वह अपने लिए किए से बहुत ज्यादा है. डिविलियर्स और उनकी पत्नी के सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं.
जानिए क्रिकेट के सुपरमैन एबी डिविलियर्स की टॉप 10 उपलब्धियां
अर्जुन कपूर- बधाई, एबी डिविलियर्स , क्या शानदार क्रिकेट करियर आपका रहा है. आने वाले सालों में आपके खेल की बातें होती रहेंगी. ऑल द बेस्ट.
राहुल बोस- सुनील गावस्कर ने एक बार कहा था, उस समय रिटायर हो, जब लोग कहें 'क्यों?', उस समय नहीं, जब वे कहें 'क्यों नहीं?' अभी भी डिविलियर्स का रिटायरमेंट बहुत जल्द है.
अली फजल- वे हमारे समय के बेस्ट क्रिकेटर हैं. आपको एक महान जीवन के लिए शुभकामनाएं. आपने एक लीजेंड की तरह क्रिकेट छोड़ा. ईश्वर आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे.
इन स्टार्स के अलावा सोफी चौधरी, आदर खान व अन्य ने भी डिविलियर्स के बेमिसाल करियर पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
महेन्द्र गुप्ता