मार्च 2019 का सबसे बड़ा महीना, रिलीज होने जा रही हैं ये 7 फ़िल्में

मार्च में 7 बड़ी फिल्में र‍िलीज हो रही हैं. इन फिल्मों का सब्जेक्ट एक दूसरे से अलग है. किसी में चंबल के बीहड़ हैं तो कोई मर्डर मिस्ट्री.

Advertisement
सोन च‍िड़‍िया पोस्टर (PHOTO: इंस्टाग्राम) सोन च‍िड़‍िया पोस्टर (PHOTO: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बॉलीवुड के लिए साल 2019 की शुरुआत अब तक शानदार रही है. साल के पहले महीने में 11 जनवरी को र‍िलीज हुई फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार कमाई की. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा ठाकरे, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी ने भी बढ़िया कमाई की. जबकि कम बजट में बनी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की कमाई भी अपनी जगह संतोषजनक है.

Advertisement

उरी और मणिकर्णिका के बाद रणवीर स‍िंह-आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी की गली बॉय बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार बिजनेस कर रही है. इस हफ्ते एडवेंचरस ड्रामा टोटल धमाल के भी हिट होने की उम्मीदें हैं. वैसे बॉक्स ऑफिस के लिए 2019 में मार्च महीना काफी बड़ा साबित होने जा रहा है. मार्च में 7 बड़ी फिल्में र‍िलीज हो रही हैं. इन फिल्मों का सब्जेक्ट एक दूसरे से अलग है. किसी में चंबल के बीहड़ हैं तो कोई मर्डर मिस्ट्री.

आइए जानते हैं मार्च में रिलीज हो रही फिल्मों के बारे में...

1. मार्च: सोन च‍िड़‍िया

चंबल के डकैतों पर बनी फिल्म सोन च‍िड़‍िया 1 मार्च को बड़े पर्दे पर आ रही है. फिल्म की स्टार कास्ट दिलचस्प है. सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, भूमि पेडणेकर और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रोडक्शन RSVP बैनर ने किया है. जबकि निर्देशन अभिषेक चौबे का है.

Advertisement

1 मार्च: लुका छुपी

लुका छिपी साल की पहली बड़ी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. कार्तिक आर्यन, कृति सेनन की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म में अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसे खूब पसंद किया गया था. इसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया था.

8 मार्च : बदला

मर्डर मिस्ट्री के रूप में बदला इस साल रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. इसमें अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसमें जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है. फिल्म को कहानी फेम सुजोय घोष ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी र‍ेड च‍िली एंटरटेनमेंट ने इसका प्रोडक्शन किया है. कहा यह भी जा रहा है कि बदला में शाहरुख ने भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है.

15 मार्च: फोटाग्राफ

ठाकरे के बाद फोटोग्राफ इस साल रिलीज हो रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी फिल्म है. नवाज के अपोजिट सान्या मल्होत्रा हैं. फिल्म का प्रीमियर Sundance Film Festival में किया जा चुका है. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी इसे काफी सराहा गया. फिल्म का निर्देशन रितेश बतरा ने किया है. ये डिफरेंट लवस्टोरी है.

Advertisement

21 मार्च: केसरी

इस साल रिलीज होने वाली केसरी अक्षय कुमार की पहली फिल्म है. केसरी एक पीरियड ड्रामा है. इसकी कहानी 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. फिल्म के कई प्रोड्यूसर हैं. इनमें एक करण जौहर भी हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. 

29 मार्च: Notebook

मार्च में रिलीज हो रही नोटबुक से दो सितारे बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इनमें से एक नूतन की पोती प्रनूतन हैं. इसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन ने किया है. इस वजह से भी इसकी चर्चा है.

29 मार्च: मेंटल है क्या

कंगना रनौत-राजकुमार राव पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. मेंटल है क्या फिल्म की कहानी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है. जबकि डायरेक्शन प्रकाश Kovelamudi ने का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement