हैलोवीन डे: तापसी-बिपाशा को जब रियल लाइफ में सुनाई दी भूतों की आहट

देश-विदेश में आज 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन को लोग डरावनी यादों से जुड़ते हैं. ऐसे ही कुछ डरावने पल का एहसास बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म की शूट‍िंग के दौरान महसूस किया है. 

Advertisement
तापसी पन्नू-बिपाशा बसु (फाइल फोटो) तापसी पन्नू-बिपाशा बसु (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

देश-विदेश में आज 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन को लोग डरावनी यादों से जोड़ते हैं. ऐसे ही कुछ डरावने पल का एहसास बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म की शूट‍िंग के दौरान महसूस किया है.तापसी पन्नू और बिपाशा बसु ने ऐसे ही डरावने एनकाउंटर्स को साझा किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि उन्हें भूतों से बहुत डर लगता है. तापसी ने कहा, 'मैं भूतों से बहुत डरती हूं और उनमें यकीन करती हूं. जब मैं हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के होटल में ठहरी थीं तो मैंने अपने कमरे में कुछ महसूस किया था. मैंने होटल के हॉन्टेड होने की कहानियां पहले भी सुन रखी थी. मैं कमरे में अकेली थी जब मैंने पैरों की आहट सुनीं. मैंने खुद को तसल्ली दी कि यह सब बस मेरे ख्यालों में है और जबरदस्ती सो गई. मेरे पास भूत से लड़ने का और कोई तरीका नहीं था.'

Advertisement

फुटपाथ की शूट‍िंग के दौरान जब बिपाशा को हुआ अदृश्य शक्त‍ि का एहसास-

 साल 2003 में डायरेक्टर विक्रम भट्ट फिल्म फुटपाथ का निर्देशन कर रहे थे. लेकिन मुंबई के मुकेश हिल्स में फिल्म की शूट‍िंग के दौरान कुछ अजीबो गरीब घटना हुई. फिल्म की एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने बताया कि शूट‍िंग के दिन बिल्ड‍िंग के दूसरे फ्लोर पर होनी थी. उस वक्तकमरे में अकेली थीं. उन्हें अपना डायलॉग अच्छी तरह याद था लेकिन हर बार जब वे आगे बढ़कर डायलॉग बोलने की कोश‍िश करती तो कोई अदृश्य ताकत उन्हें ऐसा करने से रोकती रही. ऐसा बार-बार हुआ. बाद में विक्रम ने वहां पूजा करवाई लेकिन पंडित जी के साथ भी कोई हादसा हो गया. इतना सब कुछ होने के बाद उन्होंने सीन को किसी दूसरे लोकेशन में शूट किया.

हाल ही में तापसी पन्नू स्टारर सांड की आंख फिल्म रिलीज हुई हुई है. इस फिल्म में तापसी ने उम्र दराज शूटर प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं. उन्होंने चंद्रो तोमर का कैरेक्टर प्ले किया है. वहीं बिपाशा बसु पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. पिछले दिनों उन्हें अमिताभ बच्चन के घर दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement