हॉलीवुड फिल्म 'द शैलोज' के लिए ब्लेक लाइवली ने रोकी सांस

ब्लेक लाइवली की फिल्म 'द शैलोज' में कई ऐसे रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखने का काम करेंगे. सर्वाइवल थ्रिलर में सर्फर नैंसी का संघर्ष है, जिसे सर्फिंग के दौरान शार्क के हमले से बचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.

Advertisement
फिल्म ‘द शैलोज' में ब्लेक लाइवली फिल्म ‘द शैलोज' में ब्लेक लाइवली

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

ब्लेक लाइवली की फिल्म 'द शैलोज' में कई ऐसे रौंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं जो दर्शकों को सीट से बांधकर रखने का काम करेंगे. सर्वाइवल थ्रिलर में सर्फर नैंसी का संघर्ष है, जिसे सर्फिंग के दौरान शार्क के हमले से बचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.

शार्क और सर्फिंग की बात होगी तो शूटिंग पानी में ही करनी होगा और ब्लेक का शूटिंग का पूरा हिस्सा पानी में शूटिंग करते हुए ही निकला है. ऐसे ही एक सीक्वेंस में ब्लेक को एकदम अंधेरे वाटर टैंक में जाना था जिसमें अंडरवाटर बल्ब से रोशनी की गई थी. प्रोडक्शन यूनिट इस सीक्वेंस को लेकर थोड़ी संशय में थी क्योंकि इसमें ब्लेक को पानी के अंदर कुछ समय तक अपनी सांस रोककर रखनी थी, लेकिन जोश से भरी ब्लेक यह अनुभव करने के लिए बेताब थीं. ब्लेक ने न सिर्फ टैंक में परफेक्ट शॉट दिया बल्कि उन्होंने पानी में एक मिनट से ज्यादा अपनी सांस भी रोककर रखी. 'द शैलोज' भारत में 16 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement