वायरल हो रहे कोरियन गाने में गणपति का स्टैच्यू, मचा हंगामा तो हुआ ये

हिंदू धर्म के भगवान गणेश की प्रतिमा का गलत ढंग से इस्तेमाल करने के लिए साउथ कोरियन म्यूजिक ग्रुप ब्लैकपिंक को खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी है. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं.

Advertisement
ब्लैकपिंक के सॉन्ग हाऊ यू लाइक दैट से एक स्टिल ब्लैकपिंक के सॉन्ग हाऊ यू लाइक दैट से एक स्टिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

साउथ कोरियन म्यूजिक ग्रुप ब्लैकपिंक की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. लोग ब्लैकपिंक के म्यूजिक वीडियोज रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ब्लैकपिंक ने 2020 में एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है. इस वीडियो सॉन्ग ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी. जहां एक तरफ गाना व्यूज के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर रहा है वहीं दूसरी तरफ हिंदू धर्म के भगवान गणेश की प्रतिमा का गलत ढंग से इस्तेमाल करने के लिए ब्लैकपिंक को खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी है.

Advertisement

दरअसल जब इंडियन फैन्स ने ब्लैकपिंक का नया वीडियो सॉन्ग हऊ यू लाइक देट देखा तो उनकी नजर वीडियो में यूज हुई गणेश भगवान के स्टेच्यू पर गई. इसके तुरंत बाद से ही #Ganesha and #YGApologise जैसे हैशटैग चलने लगे. इसके बाद गाने में से गणेश भगवान वाले पार्ट को हटा दिया गया और उस प्रतिमा की जगह काले रंग के सिलेंड्रिकल गैस टैंक का इस्तेमाल किया गया.

यहां देखें वीडियो-

विंदु संग लाइव आए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स ने जमकर बरसाया प्यार, Video

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 3 एक्टर्स ने किया मिहिर का रोल, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अमर उपाध्याय

बता दें कि गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग को 26 जून को रिलीज किया गया था. गाने ने 10 दिनों में ही 230 मिलयन के करीब व्यूज बना लिए हैं. भारत में वीडियो की आलोचना होने के बाद ब्लैकपिंक के भारतीय प्रशंसकों ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया. इसमें साफ तौर पर मेंशन किया गया कि वे इस तरह के सांस्कृतिक पतन को स्वीकार नहीं करेंगे और YG एंटरटेनमेंट से इस मामले में शिकायत करेंगे.

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं ऐसे कांड

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी साउथ कोरिएन गाने की वजह से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची हो. इससे पहले साल 2017 में सिंगर ली हयोरी ने डांस रूटीन परफॉर्म किया था. इसमें हिंदी प्रर्थना गायित्री मंत्र को शामिल किया गया था. हिंदू धर्म के फॉलोअर्स को ये बात भी बुरी लगी थी. गाने पर हिंदू धर्म की छवि खराब करने का आरोप लगा था. उस दौरान सिंगर ने अपने बचाव में कहा था कि वे ऐसा इसलिए करती हैं क्योंकि वे भारतीय संस्कृति से खासा प्रभावित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement