शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं. फिल्म धड़क में अपने बढ़िया काम से सभी का दिल जीतने वाले ईशान का करियर ग्राफ अब ऊपर उठना शुरू हो गया है. जहां हम सभी को फिल्म धड़क में ईशान की एक्टिंग और जाह्नवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगी थी वहीं आपको बता दें कि ये उनकी पहली फिल्म नहीं थी.
जी हां, ईशान की बॉलीवुड डेब्यू मानी जाने वाली फिल्म धड़क उनकी पहली फिल्म नहीं थी. अब आप कहेंगे कि वो तो ईरानी डायरेक्टर मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स थी. नहीं, जनाब. ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म असल में साल 2005 में आई फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी थी. इस फिल्म में ईशान के बड़े भाई शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
फिल्म में ईशान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और वे शाहिद कपूर के भाई बने थे. उस समय ईशान खट्टर की उम्र 10 साल थी. इस फिल्म में ईशान और शाहिद के अलावा अमृता राव और राधिका आप्टे थे. इसके अलावा टीवी के जाने माने चाइल्ड आर्टिस्ट को भी इस फिल्म में देखा गया था. संजय दत्त इस फिल्म में कूल यमराज के रोल में नजर आए थे.
बता दें कि फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी को डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने बनाया था. ये HD में शूट होने वाली पहली हिंदी फिल्म थी. ईशान ने बतौर लीडिंग एक्टर, डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म धड़क की थी. ये मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट का ऑफिसियल हिंदी रीमेक थी. इसके अलावा ईशान ने ईरानी डायरेक्टर मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में काम किया था.
ईशान के नए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अनन्या पांडे संग फिल्म खाली पीली में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे मीरा नायर के डायरेक्टर में बन रही टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में मान कपूर का किरदार निभा रहे हैं. ये टीवी सीरीज लेखक विक्रम सेठ की मशहूर किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित है.
aajtak.in