बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 55 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. उनकी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव आए. आइए जानते हैं गोविंदा के बारे में कुछ खास बातें.
16 जनवरी 2008 को शूटिंग के दौरान गोविंदा ने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. गोविंदा के थप्पड़ मारने को लेकर काफी विवाद हुआ. जिसे गोविंदा ने थप्पड़ मारा उनका नाम संतोष राय है. गोविंदा अपनी कम बैक फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त टीवी को दे रहे एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने अपने इस फैन को तमाचा लगाया था. हालांकि, थप्पड़ मारने के मामले में गोविंदा ने बिना शर्त माफी भी मांग ली थी.
बता दें कि गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार इलाके में हुआ था. गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा और मां निर्मला देवी थी. गोविंदा के पिता ने मेहबूब खान की 1940 की फिल्म 'औरत' में काम किया था. गोविंदा अपने सभी भाई बहनों में सबसे छोटे हैं और उन्हें प्यार से 'ची ची' बुलाया जाता है. ची ची का पंजाबी में मतलब 'छोटी ऊंगली' होता है.
गोविंदा ने क्यों छोड़ दी थी शाहरुख खान की फिल्म देवदास?
गोविंदा ने वसई के अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की. उनके पिता ने गोविंदा को फिल्मों का करियर सुझाया. गोविंदा ने सुनीता से विवाह किया और उन्हें एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन हैं.
गोविंदा की डेब्यू फिल्म 'इल्जाम' थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म से गोविंदा रातों रात डांसिंग स्टार भी बन गए थे.
बता दें कि गोविंदा, पहलाज निहलानी की फिल्म रंगीला राजा से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म में गोविंदा डबल रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in