तो अब बॉलीवुड से गुम होने के बाद बंगाली फिल्मों में काम करना चाहती हैं बिपाशा बसु

साल 2009 में बिपाशा बसु ने बंगाली फिल्म शोब चरित्रो काल्पोनिक में काम भी किया था.ये उनकी अभी तक की इकलौती बंगाली फिल्म है. इस फिल्म में उनके काम की तारीफ भी बहुत हुई थी.

Advertisement
बिपाशा बसु बिपाशा बसु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बिपाशा बसु लंबे समय से हिंदी सिनेमा से गायब हैं. साल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद बिपाशा बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं. हालांकि अब बिपाशा, बॉलीवुड में वापसी की बजाय बंगाली सिनेमा में एंट्री करने की योजना बना रही हैं.

साल 2009 में बिपाशा बंगाली फिल्म "शोब चरित्रो काल्पोनिक" में काम भी कर चुकी हैं. ये उनकी अभी तक की इकलौती बंगाली फिल्म है. इस फिल्म में उनके काम की तारीफ भी बहुत हुई थी.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स से एक बातचीत में बिपाशा ने बताया, "मैं बिल्कुल बंगाली सिनेमा में काम करना चाहूंगी. पहले मैं बंगाली सिनेमा में काम नहीं कर पाई क्योंकि मैं अपने करियर की शुरुआत में बहुत जल्द मुंबई शिफ्ट हो गई थी और यहां फिल्में और मॉडलिंग असाइनमेंट में बिजी रहने लगी. उस समय कुछ और करने के लिए मेरे पास कम ही समय था."

बिपासा ने कहा, "हालांकि मैंने काम के बीच में बैलेंस करने की कोशिश की थी और कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स भी थे जो मुझे करने थे, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे ही प्रोजेक्ट्स ना कर पाने के चलते बिपाशा की दूरी बंगाली सिनेमा से बनी रही."

बिपाशा ने बताया कि उनकी फिल्म शोब चरित्रो काल्पोनिक के को-स्टार प्रोसनजीत चैटर्जी से उनकी अच्छी दोस्ती है और प्रोसनजीत ने उन्हें बंगाली फिल्मों में दोबारा काम करने के लिए पूछा है. बिपाशा ने कहा, "हम आज भी एक दूसरे से बात करते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुझसे पूछा है कि क्या तुम एक बंगाली फिल्म करना चाहोगी. तो मैंने कहा हां, क्यों नहीं. बिल्कुल करना चाहूंगी. मैंने उन्हें बोला कि मुझे अच्छे डायरेक्टर और स्क्रिप्ट्स के बारे में बताएं क्योंकि मुझे इंडस्ट्री के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने मेरी मदद का वादा किया है. अब देखते हैं क्या होता है."

Advertisement

बिपाशा का मानना है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल बढ़िया काम हो रहा है. उन्होंने कहा, "बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की कहानियां, प्रेजेंटेशन और एक्टर कमाल हैं. कोलकाता से मेरे दोस्त और परिवार वाले मुझे उनके बारे में बताते रहते हैं."

बता दें कि बिपाशा बसु को आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म अलोन में देखा गया था. इसी फिल्म के सेट पर उन्हें करण सिंह ग्रोवर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. बिपाशा के पास फिलहाल कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement