बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिपाशा बसु के 18 साल पूरे, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

एक्ट्रेस बिपाशा बसु की पहली फिल्म अजनबी 21 सितंबर, 2001 को रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में अपने 18 साल पूरे करने पर बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisement
बिपाशा बसु (फोटो: इंस्टाग्राम) बिपाशा बसु (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों फिल्म दुनिया से दूर चल  रही है लेकिन वह किसी न किसी इवेंट में नजर आ ही जाती है. बिपाशा की पहली फिल्म अजनबी 21 सितंबर, 2001 को रिलीज हुई थी. इसमें उनके काम का पसंद किया गया था. बॉलीवुड में अपने 18 साल पूरे करने पर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है. इस नोट के माध्यम से उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं सभी के प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और को स्टार्स को शुक्रिया कहा है.

Advertisement

बिपाशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म अजनबी का पोस्टर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''18 साल पहले अजनबी फिल्म की रिलीज के साथ हमारी इंडस्ट्री ने मुझे स्वीकार किया. ऑडियंस ने भी अपने दिल में मुझे प्यार से स्वीकार किया था. अपनी फिल्मों के माध्यम से जीवन की इस अद्भुत यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं और मुझे खुद पर बहुत गर्व है कि मैं जो भी हूं उसके लिए मैं सच्ची रही.  

एक्ट्रेस ने लिखा कि चाहे जो भी हो, मैं अपनी शर्तों पर सब कुछ पाया है. मैं अपनी हर एक फिल्म के प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और को स्टार्स धन्यवाद देना चाहती हूं. उन सभी लोगों का शुक्रिया, जो मुझे और मेरे काम को प्यार करते हैं. मुझे एक्टर बने रहना पसंद है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म अजनबी की पूरी टीम यानी अब्बास भाई, मस्तान भाई, हुसैन भाई, बॉबी देओल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और विजय गलानी को धन्यवाद दिया.

Advertisement

बता दें कि फिल्म अजनबी में बिपाशा ने अक्षय कुमार, करीना कपूर और बॉबी देओल के साथ काम किया था. यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी. इसे अमेरिकन थ्रिलर फिल्म कंसंटिंग एडल्ट्स से अडॉप्ट किया गया था और इसे Alan J Pakula ने डायेरक्ट किया था.  इसके अलावा बिपाशा राज, मेरे यार की शादी, जिस्म, ओमकारा, धूम 2 और बचना ऐ हसीनों जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement