हिमांशी खुराना का क्वारनटीन फैशन शो 2020, घर के हॉल में की कैट वॉक

वीडियो में हिमांशी कई अलग-अलग ड्रेसेज में नजर आईं.हिमांशी खुराना का फैशन देखते ही बनता है. वीडियो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- मेरे और मेरी टीम के साथ क्वारनटीन फैशन शो 2020.

Advertisement
हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

लॉकडाउन के कारण सारे स्टार्स घर पर रहकर ही कुछ ना कुछ नया इंवेंशन कर रहे हैं. कोई म्यूजिक वीडियो शूट कर रहा है तो कोई घर से ही शो की शूटिंग कर रहा है. अब सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपने घर पर क्वारनटीन फैशन शो 2020 आयोजित किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिमांशी अपने घर के हॉल में कैट वॉक करती दिखीं.

Advertisement

घर में हिमांशी खुराना का फैशन शो

वीडियो में हिमांशी कई अलग-अलग ड्रेसेज में नजर आईं. उन्होंने बाकायदा जैसे फैशन शो में रैंप पर वॉक करते हैं वैसे घर के हॉल में की. हिमांशी खुराना का फैशन देखते ही बनता है. वीडियो शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- मेरे और मेरी टीम के साथ क्वारंटीन फैशन शो 2020. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

पाताल लोक: हाथीराम का बेटा जिसने बोलती आंखों से किया इंप्रेस, जानें कौन है ये एक्टर?

फोर्ब्स लिस्ट में नाम, आलिया संग काम, अब अभय देओल की फिल्म में दिखेगी ये एक्ट्रेस

बता दें कि हिमांशी खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो अपने कई वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम पर डाल चुकी हैं. हिमांशी लॉकडाउन में डांस करके खुद को बिजी रख रही हैं. उन्हें डांस करना काफी पसंद हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, बता दें कि हिमांशी खुराना पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. शो में वो वाइल्ड एंट्री बनकर पहुंचीं थी. शो में आसिम रियाज संग उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती थी. शो में दोनों के बीच प्यार हुआ. हिमांशी को आसिम ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. घर के बाहर भी दोनों की जोड़ी बनी हुई है. कुछ समय पहले दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement