बिग बॉस: टूटी उंगली नहीं, नकली विग की वजह से पारस हुए बेघर?

बिग बॉस ने कहा कि पारस की उंगली में लगी चोट के चलते उन्हें सर्जरी की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें घर से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा जा रहा है. ऐसे में पारस के घर से बेघर होने पर शहनाज और बाकी घरवाले काफी परेशान और दुखी थे.

Advertisement
पारस छाबड़ा पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी ड्रामा देखने को मिला है. बिग बॉस के दिए टास्क में तोड़फोड़ मचने और खूब तगड़ी लड़ाई की वजह से जहां टास्क रद्द किया गया. वहीं असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई धक्का-मुक्की के चलते सिद्धार्थ को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट भी कर दिया गया.

इस सबके बीच घरवालों की बिगड़ती तबियत के चलते उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस देवोलीना को कमर में लगी चोट के कारण घर से बाहर भेजा गया था. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत खराब होने पर उनके घर से बाहर जाने के चर्चे भी हो रहे हैं. बुधवार शाम के एपिसोड में एक्टर पारस छाबड़ा को बिग बॉस के घर से बाहर भेजा गया है.

Advertisement

बिग बॉस ने कहा कि पारस की उंगली में लगी चोट के चलते उन्हें सर्जरी की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें घर से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा जा रहा है. ऐसे में पारस के घर से बेघर होने पर शहनाज और बाकी घरवाले काफी परेशान और दुखी थे. लेकिन अब बिग बॉस के फैन पेज की मानें तो पारस के घर से बाहर जाने की वजह उनकी उंगली नहीं बल्कि कुछ और ही है.

बिग बॉस खबरी की माने तो पारस के बिग बॉस के घर से बाहर आने का असली कारण उनके बाल हैं. कई बार बिग बॉस के घर हुई लड़ाई में ये बात सुनने को मिली है कि पारस गंजे हैं और हेयर पैच लगाते हैं. इस बार में अफवाहें भी खूब उड़ी हैं. ऐसे में फैन पेज का कहना है कि पारस अपनी उंगली नहीं बल्कि हेयर पैच की वजह से बाहर आए हैं, जो पिछले हफ्ते हुई लड़ाई में उखड़ गया था.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 13 में चल रहे धुआंदार ड्रामे को जनता खूब पसंद कर रही है. इस शो को पांच हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बिग बॉस 13 का फिनाले फरवरी 2020 में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement