Bigg Boss 13: असीम रियाज के सपोर्ट में उतरे Ex कंटेस्टेंट वीजे एंडी, मेकर्स पर उठाए सवाल

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हुई लड़ाई के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी. लेकिन टीवी पर सिर्फ सिद्धार्थ को धक्का मारते हुए असीम को ही दिखाया गया था,जिस पर शो के एक्स कंटेस्टेंट ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
असीम रियाज असीम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

बिग बॉस 13 को लेकर फैन्स और सेलेब्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शो में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच की लड़ाइयां हर गुजरते दिन के बाद हदें पार करती जा रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच हुई हाथापाई के बाद अब बिग बॉस 7 के विनर वीजे एंडी ने मेकर्स पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

वीजे एंडी ने बिग बॉस के मेकर्स पर क्यों उठाए सवाल?

दरअसल, एलीट क्लब टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज एक दूसरे के साथ फिजिकल हो गए थे. असीम और सिद्धार्थ दोनों ने ही एक दूसरे को धक्का मारा था. लेकिन मेकर्स ने टीवी पर सिर्फ असीम को ही सिद्धार्थ को धक्का मारते हुए दिखाया, जबिक सिद्धार्थ के असीम के साथ फिजिकल होने वाली क्लिप को एडिट कर दिया गया.

अब इस बात को लेकर बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट वीजे एंडी ने मेकर्स पर सवाल उठाए हैं. एंडी ने ट्वीट करते हुए लिखा- असीम रियाज ने चाहें कुछ भी किया हो, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इतने एग्रेशन के साथ उन्हें धक्का नहीं दे सकते हैं. टेलीकास्ट में इसे एडिट क्यों किया गया? अगर सिद्धार्थ का धक्का देना इतना खराब था कि उसे दिखाया भी नहीं जा सकता है तो फिर असीम रियाज के फैन्स को  #StopVIOLENCEAgainstAsim और  #JusticeForAsim ट्रेंड कराने का पूरा हक है.

Advertisement

बता दें कि असीम को सपोर्ट करने पर उनके फैन्स एंडी को थैंक्यू बोल रहे हैं. जबकि, सिद्धार्थ के फैन्स एंडी पर भड़क रहे हैं. सिद्धार्थ के फैन्स एंडी को कुछ भी कमेंट करने से पहले पूरा मामला जानने की सलाह दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement