बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर लगातार उम्दा कमाई कर रही है. माना जा रहा था कि रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन फिल्म ने दूसरे हफ्ते में रविवार को ठीक ठाक कमाई की है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे हफ्ते के रविवार को 6 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल कमाई 184.16 हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन 12 दिन बाद भी सलमान खान की फिल्म अभी 200 करोड़ क्लब में दाखिल नहीं हो पाई है.
साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर
बता दें कि भारत एक व्यक्ति और देश की कहानी है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं. भारत की सफलता के बाद सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा सलमान खान आलिया भट्ट संग इंशाअल्लाह में नजर आएंगे. किक का भी सीक्वल बनने वाला है. संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
aajtak.in