टीवी की 'भाभो' उर्फ नीलू वाघेला ने किया डिजिटल डेब्यू, इस शॉर्ट फिल्म में आईं नजर, Video

दीया और बाती हम सीरियल में 'भाभो' के किरदार से मशहूर टीवी एक्ट्रेस नीलू वाघेला ने डिजिटल डेब्यू किया है. अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में जिसका नाम है 'बेटा.. सुन तो..' यह शॉर्ट फिल्म नीलू वाघेला ने लॉकडाउन के दौरान घर पर मोबाइल से शूट की है.

Advertisement
नीलू वाघेला नीलू वाघेला

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

भाभो का किरदार हो या फिर सत्या देवी का, दोनों ही किरदार ऐसी मां के हैं जिसे नीलू वाघेला ने बहुत अच्छे से निभाया है. अब तीसरी बार वो फिर से एक मां के किरदार में नजर आ रही है. अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में जिसका नाम है 'बेटा.. सुन तो..' यह शॉर्ट फिल्म नीलू वाघेला ने लॉकडाउन के दौरान घर पर मोबाइल से शूट की है. इस शॉर्ट फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बेटे से कुछ कहना चाहती है, लेकिन जाने अनजाने बिजी होने के कारण बेटा उसे अनदेखा कर देता है.

Advertisement

आजतक के साथ अपनी शॉर्ट फिल्म के बारे में बात करते हुए नीलू वाघेला ने कहा, "पहले तो मैं इंटरेस्टेड ही नहीं थी, लेकिन फिर सोचा क‍ि सिर्फ पांच मिनट की ही तो बात है और दो ही फोन कट है, तो लाओ कर लेते हैं. जब स्टोरी पढ़ी तो अच्छी लगी, बहुत अच्छा मैसेज भी है उसमें मां की लिए पांच मिनट तो निकाल ही लेना चाहिए. कुछ बातें ऐसी होती हैं जो मां अपने बेटे से कहना चाहती है तो कुछ वक्त निकालकर मां की बात सुन लेनी चाहिए.''

फोन पर शूट की शॉर्ट फिल्म

यह शॉर्ट फिल्म नीलू वाघेला ने अपने मोबाइल से घर पर ही शूट की है. इसमें उनके बेटे ने उनकी मदद की है. घर से शूट करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नीलू ने कहा, "बहुत सिंपल शूट किया है हमने. मेकअप भी नेचुरल है, बालों को भी एकदम नेचुरल जुड़े का स्टाइल दिया. जैसे नॉर्मल घर पर एक मां बांधकर रखती है. कपड़े भी नॉर्मल पहने हैं."

Advertisement

नीलू ने अपनी शॉर्ट फिल्म की स्टोरी भी बताई. उन्होंने कहा, "पहले तो मैंने फोन कट वाली स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़ ली और फिर कोशिश की कि एक मां कहां बैठकर अपने बेटे से अच्छे से बात कर सकती है. फिर मेरे घर में जो-जो जगह मुझे लगी कि यहां उस सीन को फिल्माया जा सकता है जैसे पहले मैंने ड्राइंग रूम में एक सीन किया फिर एक सीन बेडरूम का है, जहां वो बार-बार आ जा रही है और अपने बेटे को फोन लगा रही है कुछ बताने के लिए.

फिर लास्ट में थक हारकर वो बेडरूम में चली जाती है. मां तो अकेली ही रह रही है और बेटा काम के चलते कहीं और रह रहा है. मां ने एक सपना देखा हुआ है, वो अपना सपना उसे बताना चाहती है लेकिन बेटा बिजी है इसलिए वो बता नहीं पा रही है, क्योंकि वो पांच मिनट अपनी मां को नहीं दे पा रहा है. वो सिर्फ इतना बताना चाहती है कि जो उसने अपने सपने में जो देखा वो उसके साथ बीतती है. मेरे तो बताते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं. आप देखो उसे, सिर्फ पांच मिनट की कहानी लेकिन बहुत अच्छी है."

फादर्स डे पर अजय ने किया पिता वीरू देवगन को याद, कहा- वो हमारे साथ हैं

Advertisement

अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज

बहुत जल्द होगी छोटे पर्दे पर वापसी

'बेटा.. सुन तो..' शॉर्ट फिल्म से नीलू वाघेला ने डिजिटल दुनिया में डेब्यू किया है. इस हफ्ते यह शॉर्ट फिल्म रिलीज हो गई है. ये बताते हुए नीलू ने कहा, "देखो यार अभी मैंने शॉर्ट फिल्म में काम जस्ट स्टार्ट किया है. अभी मुझे और ऑफर्स आ रहे हैं शॉर्ट फिल्मों के भी और वेब सीरीज के भी. लेकिन ये सब परमिशन पर निर्भर करता है और इस कोविड की सिचुएशन में तो और भी कई चीजों को ध्यान में रखना है. टीवी पर मेरा एक शो फाइनल हो गया है, पर मैं अभी उसके बारे में कुछ बोल नहीं सकती हूं क्यूंकि अभी चैनल्स, प्रोडक्शन, शूट की परमिशन और उसके सेट के बारे में बातचीत हो रही है. मुझे उन्होंने कहा था कि 15 जुलाई के आसपास हम शूट शुरू करने वाले हैं, अब देखते हैं क्या फैसला होता है.''

बता दें की नीलू वाघेला के साथ इस शॉर्ट फिल्म में उनके बेटे के किरदार में आशीष जुनेज नजर आए हैं. आशीष ने डिजनी चैनल के सीरियल 'क्या मस्त है लाइफ' में जीशान खान के किरदार निभाया था, जिसे यंग बच्चों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement