बेगम अख्तर बर्थडे: पति ने रोका, डॉक्टर्स ने किया मना फिर भी ताउम्र गाती रही ये सिंगर

महान गायिका बेगम अख्तर के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे किस्से जिनके बारे में कम ही जानते होंगे लोग.

Advertisement
बेगम अख्तर बेगम अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

संगीत जगत में बेगम अख्तर का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. अपनी गायकी के लिए उन्हें मल्लिका-ए-गजल कहा जाता था. संगीत से ताउम्र उनका गहरा लगाव रहा. इतना की मरते दम तक भी उन्होंने गाना नहीं छोड़ा. उन्होंने गाना गाने, कंपोज करने के अलावा फिल्मों में एक्टिंग भी की. महान सिंगर के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.

Advertisement

बेगम अख्तर का जन्म 7 अक्टूबर, 1914 को यूपी के फैजाबाद में हुआ था. पहले उनका नाम अख्तरीबाई फैजाबादी हुआ करता था. वे गजल, ठुमरी और दादरा गाती थीं. 15 साल की उम्र में बेगम अख्तर ने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान सरोजनी नायडू ने भी उनके गाने की प्रशंसा की थी. पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 1945 को इस्तियाक अहमद अब्बासी से शादी कर ली और अपना नाम बेगम अख्तर रखा.

फिर सबकुछ बदल गया...

शादी के बाद बेगम अख्तर को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. उनके पति ने बेगम अख्तर के गाने पर रोक लगा दी. वे इस दौरान 5 सालों तक गाना नहीं गा पाईं. मगर संगीत से उनका रिश्ता हमेशा से बहुत गहरा था. अपने करियर के अंतिम दिनों में जब वे बीमार चल रही थीं तो डॉक्टर्स ने भी उन्हें गाने से मना कर दिया था. मगर इसके बाद भी उन्होंने परफॉर्मेंस दी. मगर अफसोस अहमदाबाद का कंसर्ट उनके जीवन का आखिरी कंसर्ट साबित हुआ. गुजरात के अहमदाबाद में परफॉर्म करने गईं बेगम अख्तर का कंसर्ट के कुछ समय बाद ही निधन हो गया. 30 अक्टूबर, 1974 को 60 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Advertisement

इनको पढ़ना पसंद करती थीं बेगम अख्तर

बेगम अख्तर, गालिब, फैज अहमद फैज, जिगर मुरादाबादी, शकील बदायुनी और कैफी आजमी की लेखनी से काफी प्रभावित थीं. वे अधिकतर समय तो अपने गाने खुद कंपोज करती थीं और क्लासिकल राग पर बनाती थीं. उन्हें कला के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा संगीत नाटक अकादमी, पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे सम्मान से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement