संबंध बनाने से मना करने पर क्लब मालिक ने ली ब्यूटी क्वीन की जान

बैंकॉक में पूर्व ब्यूटी क्वीन पवीना नैमुइनग्रूक की गोली मारकर हत्या. वारदात के दौरान पवीना बेस्ट फ्रेंड के साथ मना रही थी बर्थडे पार्टी. दोस्त को भी नहीं बख्शा, दोनों की मौके पर हुई मौत.

Advertisement
पवीना नैमुइनग्रूक पवीना नैमुइनग्रूक

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

बैंकॉक के थाइलैंड में एक पूर्व ब्यूटी क्वीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पवीना नैमुइनग्रूक नाम की इस ब्यूटी क्वीन के हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह अपने दोस्त के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रही थी.

रिपोटर्स के मुताबि‍क, पूर्व ब्यूटी क्वीन के सिर और सीने में 4 गोलियां मारी गई. जबकि उनके दोस्त पर 3 गोलियां चलाई गईं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या

जानकारी के मुताबि‍क, क्लब के मालिक पान्या यिनगैंग ने हत्या इसलिए की क्योंकि पवीना ने उससे शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था. पान्या इस 20 साल की ब्यूटी क्वीन से शादी करना चाहता था. लेकिन उसके हिसंक व्यवहार के चलते पवीना ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

ब्यूटी क्वीन, जिसकी मौत को भगवान ने भी कर दिया रिजेक्ट

आरोपी को शक था कि पवीना का बेस्ट फ्रेंड नानताची उसका प्रेमी था. ये भी जानकारी है कि बर्थडे पार्टी के दौरान ही पवीना अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई करने वाली थीं.

पवीना ने साल 2016 में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और टूरिस्ट प्लेस फुकेट के गोगो बार में डांसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था. पवीना के रिश्तेदारों ने भी बताया कि पवीना की हत्या की सुपारी देने वाला क्लब का मालिक पवीना से एक-तरफा प्यार करता था.

Advertisement

इस घटना के तुरंत बाद ही क्लब मालिक पान्या और उसके साथी जिरासक उनाईबन के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी कि‍या गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement