रैपिंग के चलते बादशाह की बचपन की गर्लफ्रेंड ने कर लिया था ब्रेकअप

बादशाह ने कहा कि मैं उनसे बहुत प्यार करता था. जब मैं तीन साल का था तब से उन्हें चाहता था. वे मेरे साथ थीं लेकिन बाद में मुझे इसलिए छोड़कर चली गईं क्योंकि उन्हें लगता था कि म्यूजिक रैपर एक अच्छा करियर चॉइस नहीं है. मैं म्यूजिक के सहारे ही इस ब्रेकअप से उबर पाया था.

Advertisement
बादशाह सोर्स इंस्टाग्राम बादशाह सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

पंजाबी रैपर बादशाह अपने आपको बॉलीवुड में स्थापित करने में कामयाब रहे हैं. उनके पार्टी सॉन्ग्स दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुए हैं हालांकि उन पर पिछले काफी समय से बीते दौर के गानों को रीमेक करते भी नजर आए हैं जिसके चलते उनके कई फैंस ने बादशाह की आलोचना भी की है. हालांकि उन्होंने हाल ही में ये भी बताया था कि वे अब रीमेक गानों पर काम नहीं करेंगे क्योंकि इनकी क्वालिटी काफी गिर गई है. हाल ही में बादशाह ने ये भी बताया कि कैसे म्यूजिक की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़ कर चली गई थी.

Advertisement

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वे कहते हैं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता था. जब मैं तीन साल का था तब से उन्हें चाहता था. वे मेरे साथ थीं लेकिन बाद में मुझे इसलिए छोड़कर चली गईं क्योंकि उन्हें लगता था कि म्यूजिक रैपर एक अच्छा करियर चॉइस नहीं है. मैं म्यूजिक के सहारे ही इस ब्रेकअप से उबर पाया था. उस दौर में म्यूजिक दवा की तरह काम करता था. म्यूजिक के लिए मैंने काफी कुछ दांव पर लगाया है. मेरे माता-पिता को भी मेरा म्यूजिक करियर समझ नहीं आता था. मेरे पिता को इससे मतलब नहीं था कि मैं टीवी पर आ रहा हूं, उन्हें मतलब था कि मैं पैसे कमा रहा हूं या नहीं क्योंकि पैसों से मैं सर्वाइव कर सकता हूं.

सोनाक्षी सिन्हा के साथ की एक्टिंग की शुरुआत

Advertisement

साल 2006 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाले बादशाह ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म खानदानी शफाखाना में भी काम किया है. ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हुई थी हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उन्होंने अभी तक कई हिट दिए जिसमें सैटर्डे-सैटर्डे, कर गई चुल, वखरा स्वैग, मर्सी जैसे गाने शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement