रैपर बाबा सहगल पिछले काफी सालों से अपने अजीबोगरीब और फनी रैप के चलते दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वे कई अलग-अलग घटनाओं को लेकर फनी रैप करते रहते हैं. हाल ही में बाबा का नया रैप रिलीज हुआ है. अपने इस गाने के सहारे बाबा सहगल बता रहे हैं कि इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी के कॉन्सर्ट की टिकटें काफी महंगी है और वे इस रैप के सहारे वे केटी से उनके कॉन्सर्ट के वीआईपी पास की गुहार लगा रहे हैं.
बाबा सहगल के इस रैप के बोल हैं-
तेरे कॉन्सर्ट दी टिकटा काफी महंगी महंगी महंगी
होय टेस्ट तेरे गाने दा कुड़िए टैंगी टैंगी टैंगी
एक पास दिला दे वीआईपी विच आई विल कैरी कैरी कैरी
आई लव यू केटी पेरी, ओय पेरी पेरी पेरी
गौरतलब है कि केटी पेरी का मुंबई में 16 नवंबर को परफॉर्मेंस है. उन्होंने भारत में कुछ समय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी गुजारा है. केटी ने अपने भारत टूर के बारे में कहा था कि मैं उम्मीद करती हूं कि जैकलीन मुझे शॉपिंग और खाने के लिए लेकर जाएंगी. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा मुंबई को एक ऐसी जगह के तौर पर देखा है जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थीं और अब मैं भारतीय कल्चर में कुछ दिनों के लिए रम जाना चाहती हूं. वही जैकलीन ने इच्छा जताई थी कि वे केटी को पानी पूरी खिलाना चाहती हैं और सलमान और जैकलीन स्टारर फिल्म किक दिखाना चाहती हैं.
भारत में शादी रचा चुकी हैं केटी पेरी
बता दें कि केटी इससे पहले साल 2012 में भारत आई थीं. उन्होंने चेन्नई में टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. वे इसके अलावा साल 2008 में भारत आ चुकी हैं. उस दौरान उनके एक्स हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया था और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी. हालांकि दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.
aajtak.in