मुंबई में इंटरनेशनल स्टार केटी पेरी का शो, बाबा सहगल ने लगाई VIP पास की गुहार

अपने इस गाने के सहारे बाबा सहगल बता रहे हैं कि इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी के कॉन्सर्ट की टिकटें काफी महंगी है और वे इस रैप के सहारे वे केटी से उनके कॉन्सर्ट के वीआईपी पास की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement
केटी पेरी और बाबा सहगल केटी पेरी और बाबा सहगल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

रैपर बाबा सहगल पिछले काफी सालों से अपने अजीबोगरीब और फनी रैप के चलते दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. वे कई अलग-अलग घटनाओं को लेकर फनी रैप करते रहते हैं. हाल ही में बाबा का नया रैप रिलीज हुआ है. अपने इस गाने के सहारे बाबा सहगल बता रहे हैं कि इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी के कॉन्सर्ट की टिकटें काफी महंगी है और वे इस रैप के सहारे वे केटी से उनके कॉन्सर्ट के वीआईपी पास की गुहार लगा रहे हैं.

Advertisement

बाबा सहगल के इस रैप के बोल हैं-

तेरे कॉन्सर्ट दी टिकटा काफी महंगी महंगी महंगी

होय टेस्ट तेरे गाने दा कुड़िए टैंगी टैंगी टैंगी

एक पास दिला दे वीआईपी विच आई विल कैरी कैरी कैरी

आई लव यू केटी पेरी, ओय पेरी पेरी पेरी

गौरतलब है कि केटी पेरी का मुंबई में 16 नवंबर को परफॉर्मेंस है. उन्होंने भारत में कुछ समय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी गुजारा है. केटी ने अपने भारत टूर के बारे में कहा था कि मैं उम्मीद करती हूं कि जैकलीन मुझे शॉपिंग और खाने के लिए लेकर जाएंगी. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा मुंबई को एक ऐसी जगह के तौर पर देखा है जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थीं और अब मैं भारतीय कल्चर में कुछ दिनों के लिए रम जाना चाहती हूं. वही जैकलीन ने इच्छा जताई थी कि वे केटी को पानी पूरी खिलाना चाहती हैं और सलमान और जैकलीन स्टारर फिल्म किक दिखाना चाहती हैं.

Advertisement

भारत में शादी रचा चुकी हैं केटी पेरी

बता दें कि केटी इससे पहले साल 2012 में भारत आई थीं. उन्होंने चेन्नई में टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. वे इसके अलावा साल 2008 में भारत आ चुकी हैं. उस दौरान उनके एक्स हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया था और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी. हालांकि दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement