ऑस्कर विनिंग पैरासाइट देखते हुए सो गए थे राजामौली, मूवी को बोरिंग बताकर हुए ट्रोल

एक इंटरव्यू में राजामौली से जब ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुबूल किया कि उन्हें ये फिल्म खास पसंद नहीं आई. राजामौली के मुताबिक, फिल्म पैरासाइट देखते हुए फर्स्ट हाफ के दौरान ही वे सो गए थे. उन्हें ये मूवी बोरिंग लगी.

Advertisement
राजामौली राजामौली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में साउथ कोरियन फिल्म पैरासाइट ने धूम मचाई थी. पैरासाइट ने एक-दो नहीं बल्कि 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. पैरासाइट को बेस्ट फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर मिला था. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को जमकर सराहा था. लेकिन बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर राजामौली को ये फिल्म पसंद नहीं आई है.

Advertisement

पैरासाइट के खिलाफ बोलकर फंसे एसएस राजामौली

एक चैनल पर दिए इंटरव्यू में राजामौली से जब ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुबूल किया कि उन्हें ये फिल्म खास पसंद नहीं आई. राजामौली के मुताबिक, फिल्म पैरासाइट देखते हुए फर्स्ट हाफ के दौरान ही वे सो गए थे. उन्हें ये मूवी बोरिंग लगी. राजामौली का ये बयान देना था कि ट्विटर पर हेटर्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजामौली का सपोर्ट करते दिखे.

राजामौली का बचाव करते हुए एक यूजर ने लिखा- फिल्म को लेकर ये उनकी निजी राय है. क्या हुआ अगर वे इसे देखते हुए सो गए तो? ये फिल्म देखते हुए उनकी फीलिंग है. तो वहीं कुछ लोग राजामौली को भला बुरा कह रहे हैं. उनका मानना है कि पैरासाइट को पसंद ना करने की बात कहकर राजामौली ने इस मूवी का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने लिखा- क्योंकि पैरासाइट फिजिक्स की बेइजज्ती नहीं करती, इसलिए आपको ये मूवी बोरिंग लगी?

Advertisement

बात करें पैरासाइट की तो फिल्म का निर्देशक बोंग जून हो ने किया था. इस फिल्म ने एकेडमी अवॉर्ड्स में इतिहास रचा था. दरअसल, ये पहला मौका था जब किसी साउथ कोरियन फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया. बता दें, पैरासाइट में दो परिवारों की कहानी दिखाई गई है. एक परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है तो दूसरा कमजोर. लॉकडाउन के दौरान फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement