बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा है. उनकी फिल्म बधाई हो और अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अंधाधुन को देश में नहीं बल्कि चीन में काफी प्यार मिला और इसने कमाई के मामले में वहां के बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. अंधाधुन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इस फिल्म को रिलीज हुए आज एक साल हो चुके हैं. आयुष्मान खुराना का कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें एक बेहतर एक्टर बनाया है.
एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बताया कि श्रीराम राघवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अंधाधुन ने उन्हें किस तरह से चुनौतियों का सामना करना सिखाया. उन्होंने कहा, ''एक कलाकार के तौर पर मैं एक्टिंग के बारे में निरंतर सीखता रहता हूं. मैं हमेशा ऐसी फिल्मों की तलाश में रहता हूं, जो मुझे बेहतर बनाती हैं. जो मेरी सोच और मेरे विश्वास को चुनौती देती हैं और नई चीजों को स्वीकार करने के लिए मुझे खोलती हैं. अंधाधुन वास्तव में एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे आज एक एक्टर के रूप में आकार दिया है.''
आयुष्मान ने कहा, ''इसने मुझे कठिनाइयों को चुनौती देना सिखाया और मेरे कौशल को पूरी तरह से अलग दिखाया. इसके अलावा इस फिल्म ने और दर्शकों को चकित किया. मैं अपने निर्देशक श्रीराम राघवन के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने अपने मुझ पर भरोसा किया. इसके साथ ही मैं आभारी हूं कि मुझे इस तरह का प्रोजेक्ट मिला, जिस पर मैं इतना गर्व कर सकता हूं.''
गौरतलब है कि हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने एक ऐसे लड़के का रोल प्ले किया था, जो लड़की की आवाज निकाल सकता है. फिल्म की कहानी और उनकी एक्टिंग को दर्शकों से खूब तारीफ मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म में नुसरत भरूचा, आयुष्मान के अपोजिट नजर आई थींं.
aajtak.in